MP Pappu Yadav: पप्पू यादव को मिली जान से मारने की धमकी, सलमान केस से दूर रहने की दी हिदायत
बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी मिली है। उन्हें ये धमकी कॉल पर दी गई है और ये कॉल यूएई के नंबर से किया गया था। कहा जा रहा है कि लॉरेंस गैंग की ओर से यह धमकी दी गई है।
MP Pappu Yadav: बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav, MP from Purnia, Bihar) को जान से मारने की धमकी मिली है। उन्हें ये धमकी कॉल पर दी गई है और ये कॉल यूएई (UAE) के नंबर से किया गया था। कहा जा रहा है कि लॉरेंस गैंग (lawrence gang) की ओर से यह धमकी दी गई है। कॉल पर धमकी देने वाले ने दावा किया कि वह लगातार पप्पू यादव (Pappu Yadav) के कई ठिकानों की रेकी कर रहा है और उसे जान से मार डालेगा। इसके साथ ही उसने पप्पू यादव (Pappu Yadav) को सलमान खान (salman khan) के मामले से अलग रहने की हिदायत भी दी। वहीं, पप्पू यादव ने मामले की जानकारी बिहार डीजीपी (Bihar DGP) को दे दी है। उन्होंने सबूत के तौर पर कॉल की रिकार्डिंग भी भेज दी है। ताकि इस पर जल्द कार्रवाई हो सके।
लॉरेंस बिश्नोई ने पैसे देकर जेल में जैमर बंद करवाया
यूएई के नंबर से कॉल पर धमकी देने वाले का दावा है कि लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) ने जेल में एक लाख रुपये प्रतिघंटा देकर जैमर (jammer) बंद करवाया है और पप्पू यादव से बात करने की कोशिश कर रहा है। लेकिन सांसद पप्पू यादव (MP Pappu Yadav) फोन नहीं उठा रहे हैं।
पप्पू यादव ने जीशान सिद्दीकी से की थी मुलाकात
दरअसल, एनसीपी नेता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी (Former minister Baba Siddiqui) की हत्या के बाद पप्पू यादव पिछले गुरुवार (24 अक्टूबर) को मुंबई गए थे। इस दौरान उन्होंने बाबा सिद्दीकी के बेटे जिशान सिद्दीकी (zeeshan siddiqui) से मुलाकात की थी। इसके साथ ही उन्होंने एक्टर सलमान खान (actor salman khan) से भी मिलने की इच्छा जाहिर की थी। लेकिन खान से उनकी मुलाकात नहीं हो पाई।
लॉरेंस बिश्नोई को दो कौड़ी का गुंडा बताया था
इससे पहले 13 अक्टूबर को पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Gangster Lawrence Bishnoi) को दो कौड़ी का गुंडा बताते हुए खुली चुनौती दी थी। उन्होंने कहा था कि एक्स पर लिखा था कि, अगर कानून अनुमति दे तो 24 घंटे में लॉरेंस बिश्नोई जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा। पप्पू यादव ने अपनी पोस्ट में देश को लेकर कुछ विवादित शब्दों का भी इस्तेमाल किया था। उन्होंने एक्स पर लिखा था कि, यह देश है या हिजड़ों की फौज, एक अपराधी जेल में बैठ चुनौती देकर लोगों को मार रहा है, सब मूकदर्शक बने हैं। कभी मूसेवाला, कभी करणी सेना के मुखिया, अब एक उद्योगपति राजनेता को मरवा डाला। कानून अनुमति दे तो 24 घंटे में इस लॉरेंस बिश्नोई जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा।
पप्पू यादव ने सलमान से कहा था- ‘हर हाल में मैं आपके साथ हूं’
मुंबई में बाबा सिद्दिकी के बेटे जीशान सिद्दीकी (Zeeshan Siddiqui) से मुलाकात के बाद सांसद पप्पू यादव (MP Pappu Yadav) ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट लिखा- मुंबई से लौट रहा हूं, शहर से दूर शूटिंग में व्यस्त होने के कारण फिल्म अभिनेता सलमान खान (actor salman khan) से मुलाकात नहीं हो पाई। उन्हें भी आश्वस्त करना चाहता था मैं हूं ना। उनसे फोन पर लंबी बात हुई, वह निडर निर्भीक हैं। अपना काम और इंसानियत को पहली प्राथमिकता बताया, हर परिस्थिति में मैं उनके साथ हूं।
दो महीने पहले अगस्त में भी मिली थी धमकी
बता दें कि दो महीने पहले अगस्त के महीने में भी पप्पू यादव ने अपनी जान को खतरा बताया था। उन्होंने केंद्र सरकार (Central government) से सुरक्षा की मांग की थी। उन्होंने गृह मंत्रालय (Home Ministry) से जेड कैटेगरी सिक्योरिटी (Z category security) की मांगी थी। सांसद का कहना था कि नेपाल से धमकी भरे फोन आ रहे हैं और खुलेआम जान से मारने की धमकी मिल रही है।