Lucknow Police alert: पीएम मोदी लखनऊ में ब्रेकिंग सेरेमनी की करेंगे शुरुआत, 3300 पुलिस कर्मी सुरक्षा में तैनात
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सोमवार यानि 19 फरवरी से 3 दिवसीय ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-2024 का आगाज़ होने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-2024 में शामिल होंगे और 10 लाख करोड़ के निवेश के प्रस्ताव की शुरुआत करेंगे।
Lucknow Police alert: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ में सोमवार यानि 19 फरवरी से 3 दिवसीय ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-2024 (Ground breaking ceremony-2024) का आगाज़ होने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-2024 में शामिल होंगे और 10 लाख करोड़ के निवेश के प्रस्ताव की शुरुआत करेंगे। लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान (Indira Gandhi Foundation) में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में देश-दुनिया से आए करीब 3330 मेहमान हिस्सा लेंगे।
3300 पुलिस कर्मी समेत PAC, NSG-ATS रहेगी तैनात
पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर लखनऊ में सुरक्षा व्यवस्था (security system) के कड़े इंतजाम किये गए है। लखनऊ पुलिस राजधानी के गोमतीनगर (Gomtinagar) इलाके में पूरी तरह से मुस्तैद है। यहां इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान के आसपास स्थित ऊंची इमारतों पर कमांडो तैनात किये गए है। साथ ही पूरे इलाके को नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया गया है। पीएम मोदी के साथ कार्यक्रम की सुरक्षा के लिए 3300 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। इसके साथ पांच कंपनी पीएसी, एनएसजी के कमांडो और एटीएस की स्पेशल टीम को भी लगाया गया है। वहीं राजधानी में यातायात व्यवस्था को 600 ट्रैफिक पुलिस कर्मी कंट्रोल करेंगे।
नो फ्लाइंग-नो पार्किंग जोन घोषित
जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर उपेंद्र अग्रवाल (JCP Law and Order Upendra Agarwal) ने कार्यक्रम को लेकर बताया कि 19 फरवरी से इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-2024 में पीएम नरेंद्र मोदी समेत देश-विदेश से आए अन्य वीवीआईपी (VVIP) भी शामिल होंगे। जिनकी सुरक्षा में लखनऊ पुलिस (Lucknow Police) ने 2600 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की है। वहीं पुलिस हेडक्वाटर की ओर से 780 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की अतिरिक्त ड्यूटी लगाई है। इसके अलावा सड़क पर गाड़ियों की पार्किंग नहीं की जा सकेगी। सभी को निर्धारित स्थलों पर पार्किंग करनी होगी। कार्यक्रम शुरू होने से पहले ही हर आने-जाने वाली की गहन चेकिंग की जाएगी।
ट्रैफिक को लेकर रूट में किया गया बदलाव
यातायात में कोई परेशानी न हो इसके लिए रूट में बदलाव किये गए है। 19 फरवरी को रोडवेज और सिटी बस लोहिया पथ पर और शहीद पथ पर प्रतिबंधित रहेगी। वहीं जाम से बचने के लिए कार्यक्रम स्थल के आसपास के रास्तों को कम से कम प्रयोग करने की अपील की गई है।
पीएम मोदी की सुरक्षा में इनको मिली तैनाती
बता दें कि राजधानी में पीएम मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस के आलाधिकारी तैनात रहेंगे। इनमें 08 पुलिस अधीक्षक, 12 अपर पुलिस अधीक्षक, 31 पुलिस उपाधीक्षक, 79 निरीक्षक, 416 उप निरीक्षक, 37 महिला उप निरीक्षक, 1739 मुख्य आरक्षी, 318 महिला आरक्षी, 16 यातायात निरीक्षक, 123 यातायात उप निरीक्षक, 190 मुख्य आरक्षी यातायात, 600 आरक्षी यातायात, 05 कंपनी पीएसी, 05 कंपनी आरएफ सीएपीएफ शामिल हैं। इसके साथ ही पुलिस मुख्यालय की तरफ से मुहैया कराई गई फोर्स में 05 पुलिस अधीक्षक, 10 अपर पुलिस अधीक्षक, 24 पुलिस उपाधीक्षक, 25 निरीक्षक, 140 उप निरीक्षक, 15 महिला उप निरीक्षक, 520 मुख्य आरक्षी, 50 महिला आरक्षी, 05 कंपनी पीएसी शामिल है।