Loksabha 2024: मायावती ने शुरू की लोकसभा चुनाव की तैयारी, पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ किया संवाद

Loksabha 2024: आगामी 2024 में लोकसभा चुनाव से पहले बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती अपनी पार्टी को मजबूत करने में जुट गई हैं। इसके चलते मायावती ने आज 1 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया।

Loksabha 2024: मायावती ने शुरू की लोकसभा चुनाव की तैयारी, पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ किया संवाद

Loksabha 2024: आगामी 2024 में लोकसभा चुनाव से पहले बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती अपनी पार्टी को मजबूत करने में जुट गई हैं। इसके चलते मायावती ने आज 1 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया। इस मौके पर मायावती ने पार्टी कार्यकर्ताओं को सत्ताधारी दल एनडीए और विपक्षी गठबंधन इंडिया दोनों से सतर्क रहने की नसीहत दी है।

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने स्पष्ट कहा कि दोनों गठबंधनों से दूरी बनाए रखकर अपनी ताकत को ज्यादा मजबूत करें। बसपा अध्यक्ष ने फेक न्यूज से भी पार्टी कार्यकर्ताओं को अलर्ट रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि बसपा के विरोधी तत्व सियासी साजिश के तहत इस तरह का गलत प्रचार कर रहे हैं, इसलिए हर स्तर पर ज्यादा सावधानी बरतना जरूरी है।

कार्यकर्ताओं से संवाद के दौरान मायावती ने कहा कि, गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई, आय में कमी, बदहाल सड़कें, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास, अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था लोगों के दिल-दिमाग पर हावी जरूर हैं लेकिन यह चुनाव में कितना गंभीर मुद्दा बन पाएगा यह कहना मुश्किल है। क्योंकि भाजपा और उनकी सरकार इस पर लगातार नई चुनावी रणनीति अपना रही जाना जारी है। 

बसपा अध्यक्ष मायावती ने कहा कि, जनहित और जनकल्याण के मामले में बीजेपी और कांग्रेस का रवैया करीब-करीब एक जैसा और जनविरोधी ही देखने को मिला है। मायावती ने कहा कि बहुसंख्यक एससी, एसटी और ओबीसी समाज के लोगों को आजादी और उनकी समानता के लिए आरक्षण की व्यवस्था संविधान में की गई है। लेकिन इसको भी निष्क्रिय व निष्प्रभावी बनाने का प्रयास हर स्तर पर लगातार जारी है। जिसके खिलाफ संघर्ष जारी रखना आवश्यक है। मायावती ने कहा, जब तक समाज व सरकार में गैर बराबरी वाली नीयत व नीति जारी रहेगी, तब तक आरक्षण का सही लाभ, सही लोगों को नहीं मिल पाएगा। यह केवल कागजी सुविधा बनकर रह जाएगा।

मायावती ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, जिस प्रकार एक व्यक्ति आरोप सिद्ध होने से पहले ही अंधाधुंध बुलडोजर चलाकर एक पूरे परिवार को दंडित कर रहा है। किसी व्यक्ति की सजा घोषित होने से पहले ही उनके शिक्षण संस्थाओं और अब अस्पतालों तक को बंद किया जा रहा है। इससे लोगों की परेशानी बढ़ रही है। यूपी सरकार की ऐसी कार्रवाई से जनता की नजर में नफरत भरा और गैरजरुरी है।