Kanpur News: कानपुर में आवारा कुत्तों ने दो मासूमों को नोचा, बच्ची की मौत, भाई गंभीर
उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां आवारा कुत्तों ने एक 5 साल की बच्ची को नोचकर मार डाला और उसके छोटे भाई की हालत गंभीर है।
Kanpur News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर शहर (Kanpur city) से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां आवारा कुत्तों ने एक 5 साल की बच्ची को नोचकर मार डाला और उसके छोटे भाई की हालत गंभीर है। वो अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है।
सड़क किनारे सो रहा था परिवार
दिल दहलाने वाली ये घटना कानपुर के गोविंदनगर (Govindnagar) की है। यहां देर रात एक गरीब परिवार सड़क किनारे अपने बच्चों को लेकर सो रहा था। इस बीच कुत्ते 5 साल की बच्ची और उसके डेढ़ साल के भाई को जबड़े में दबाकर उठा ले गए। कुत्तों के झुंड ने बच्चों को नोच-नोचकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। बच्चों की चीखे सुनकर परिजन दौड़े और किसी तरह कुत्तों के मुंह से बच्चों को छुड़ाया। इसके बाद घरवाले बच्चों को अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। वहीं लड़के की हालत गंभीर बताई जा रही है।
परिजनों ने सड़क जाम कर किया हंगामा
वहीं बच्ची की मौत के बाद परिजनों ने सड़क जाम कर हंगामा किया और धरने पर बैठ गए। पीड़ित परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि यह घटना अव्यवस्था के कारण हुई है। आवारा कुत्तों को लेकर कई बार शिकायतें की गईं है। लेकिन नगर निगम ने किसी तरह की कोई सुनवाई नहीं की। वहीं इस दौरान हंगामे की सूचना पर पुलिस अफसर मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने परिजनों को समझाकर-बुझाकर परिजनों को शांत कराया और बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।