Jammu and Kashmir assembly elections: जम्मू-कश्मीर में पहले चरण की वोटिंग जारी, 24 सीटों पर डाले जा रहे वोट

जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। आज सुबह 7 बजे से पहले चरण के लिए वोट डाले जा रहे है। राज्य के 7 जिलों की 24 विधानसभा सीटों पर मतदान किया जा रहा है। इसमें कश्मीर की 16 और जम्मू की आठ सीटें शामिल हैं।

Jammu and Kashmir assembly elections: जम्मू-कश्मीर में पहले चरण की वोटिंग जारी, 24 सीटों पर डाले जा रहे वोट

Jammu and Kashmir assembly elections: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव (assembly elections) हो रहे हैं। आज सुबह 7 बजे से पहले चरण के लिए वोट डाले जा रहे है। राज्य के 7 जिलों की 24 विधानसभा सीटों पर मतदान किया जा रहा है। इसमें कश्मीर की 16 और जम्मू की आठ सीटें शामिल हैं। 

मतदान केंद्रों पर सख्त सुरक्षा व्यवस्था 

पहले चरण के मतदान के लिए सख्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है। साथ ही चुनाव आयोग (Election Commission) ने विस्थापित कश्मीरी पंडितों के लिए भी खास इंतजाम किये है। दिल्ली, जम्मू और उधमपुर में विस्थापित कश्मीरी पंडितों के लिए 24 विशेष मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसमें से दिल्ली में 4, जम्मू में 19 और उधमपुर में 1 विशेष मतदान केंद्र बनाया गया है। 

219 उम्मीदवार आज़मा रहे अपनी किस्मत

चुनाव आयोग (Election Commission) के मुताबिक, पहले फेज में 219 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। इनमें 9 महिलाएं और 92 निर्दलीय उम्मीदवार हैं। 110 प्रत्याशी करोड़पति हैं, जबकि 36 पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। इस चरण में मुफ्ती परिवार का गढ़ रही बिजबेहरा सीट भी है। यहां पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती (PDP chief Mehbooba Mufti) की बेटी इल्तिजा पहली बार चुनाव लड़ रही हैं। महबूबा और उनके पिता मुफ्ती मोहम्मद सईद (Mufti Mohammad Sayeed) मुख्यमंत्री रह चुके हैं।

NC और कांग्रेस गठबंधन में लड़ रही चुनाव

जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) की 90 विधानसभा सीटों पर बहुमत के लिए 13 मुख्य दलों में मुकाबला हो रहा है। क्षेत्रीय पार्टियों में महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) के नेतृत्व वाली पीडीपी और उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली नेशनल कॉन्फ्रेंस (National Conference) प्रमुखता से चुनावी मैदान में हैं। इस बार नेशनल कॉन्फ्रेंस (National Conference) ने कांग्रेस (Congress) के साथ गठबंधन किया है। 

पिछली बार 2014 में हुए थे विधानसभा चुनाव

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। पिछले चुनाव 2014 में हुए थे। तब पीडीपी ने सबसे ज्यादा 28 और बीजेपी ने 25 सीटें जीती थीं। दोनों पार्टियों ने मिलकर सरकार बनाई थी।