JE-2018 Result: लखनऊ में जेई-2018 रिजल्ट के लिए अभ्यर्थियों का हंगामा, पिछले 6 साल से कर रहे प्रदर्शन
लखनऊ स्थित पिकप भवन पर जेई 2018 भर्ती के अभ्यर्थियों का आज हंगामा देखने को मिला। पुलिस ने अभ्यर्थियों को बस में बैठाकर ईको गार्डन भेज दिया। अभ्यर्थियों का कहना है कि जेई 2018 भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी अभी तक रिजल्ट जारी नहीं किया गया है। वो पिछले 6 सालों से उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग और जनता दरबार के चक्कर लगा रहे हैं।
JE-2018 Result: लखनऊ स्थित पिकप भवन (Pickup Building) पर जेई 2018 भर्ती के अभ्यर्थियों का आज हंगामा देखने को मिला। पुलिस ने अभ्यर्थियों को बस में बैठाकर ईको गार्डन (Eco Garden) भेज दिया। अभ्यर्थियों का कहना है कि जेई 2018 भर्ती प्रक्रिया (JE 2018 Recruitment Process) पूरी होने के बाद भी अभी तक रिजल्ट जारी नहीं किया गया है। वो पिछले 6 सालों से उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission) और जनता दरबार के चक्कर लगा रहे हैं। हर बार उन्हें केवल आश्वासन ही मिलता है।
अभ्यर्थियों को बस में भरकर ईको गार्डन ले गई पुलिस
दरअसल, जेई 2018 भर्ती के अभ्यर्थी अधीनस्थ चयन सेवा आयोग के सचिव से मुलाकात करने के लिए पिकप भवन पहुंचे थे। इस दौरान उन्हें अंदर जाने से रोक दिया गया। जिससे नाराज होकर अभ्यर्थियों ने हंगामा शुरू कर दिया। वहीं पिकप भवन के बाहर अभ्यर्थियों का हंगामा बढ़ता देख वहां पुलिस बुला ली गई। जिसके बाद पुलिस और अभ्यर्थियों के बीच धक्का मुक्की हुई। अभ्यर्थी अधीनस्थ चयन सेवा आयोग के सचिव से मिलने की बात पर अड़े रहे। लेकिन पुलिस ने उनकी एक ना सुनीं। पुलिस ने अभ्यर्थियों को घसीटकर बस में भरा और ईको गार्डन पहुंचा दिया।
पिछले 6 सालों से लगा रहे रिजल्ट की गुहार
ये सभी अभ्यर्थी जेई 2018 भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी रिजल्ट ना आने से नाराज हैं। अभ्यर्थी बीते 6 साल से रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। इस दौरान वे लगातार उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग और जनता दरबार के चक्कर भी लगा रहे हैं। लेकिन, अभी तक रिजल्ट जारी नहीं किया गया है। अभ्यर्थियों को हर बार सिर्फ आश्वासन ही दिया जाता है। अभ्यर्थियों का कहना है कि सचिव हर बार यही कहते हैं कि बस अगला रिजल्ट आप लोगों का ही आएगा। लेकिन आज तक रिजल्ट जारी ही नहीं किया गया।
बीते 207 दिनों से ईको गार्डन में धरना दे रहे अभ्यर्थी
अभ्यर्थियों ने भी बताया किया सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) के दरबार में भी अपनी बात रख चुके हैं, लेकिन सीएम दरबार में भी हमारी सुनवाई नहीं हुई। हम जेई रिजल्ट जारी कराने के लिए बीते 207 दिनों से लगातार ईको गार्डन में धरना दे रहे हैं। 9 महीने पहले जेई 2018 भर्ती के अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन भी हो चुका है। इसके बावजूद आयोग अंतिम रिजल्ट जारी नहीं कर रहा है।
अभ्यर्थियों ने दी बड़े आंदोलन की चेतावनी
अभ्यर्थियों के मुताबिक, पिछले महीने सीएम योगी और आयोग के अध्यक्ष के बीच बैठक हुई थी। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री को बताया गया कि जेई 2018 भर्ती का अंतिम रिजल्ट, जून 2024 में जारी किया जाएगा। लेकिन जून में भी रिजल्ट जारी नहीं किया गया। हम सभी अभ्यर्थी लगातार जनता दरबार और आयोग के चक्कर लगा रहे हैं। नाराज अभ्यर्थियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही जेई 2018 का अंतिम परिणाम जारी नहीं किया गया, तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे।
ये भी पढ़ें..