Israeli attacks on Lebanon continue: नसरल्लाह की मौत के बाद भी लेबनान पर इजराइली हमले जारी, अब तक 33 लोगों की मौत

हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी लेबनान में इजराइल के हमले जारी हैं। इन हमलों में 33 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 195 घायल हुए हैं। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने ये जानकारी दी है।

Israeli attacks on Lebanon continue: नसरल्लाह की मौत के बाद भी लेबनान पर इजराइली हमले जारी, अब तक 33 लोगों की मौत

Israeli attacks on Lebanon continue: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह (Hezbollah Chief Hassan Nasrallah) की मौत के बाद भी लेबनान (lebanon) में इजराइल (israel) के हमले जारी हैं। इन हमलों में 33 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 195 घायल हुए हैं। लेबनान (lebanon) के स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) ने ये जानकारी दी है। 

लेबनान में हुए हमले के बाद इजराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू (Israeli Prime Minister Netanyahu) ने अपना पहला बयान दिया। उन्होंने ईरान को चेतावनी देते हुए कहा कि इजराइल (israel) कहीं भी पहुंच सकता है। वहीं ईरान ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है। दूसरी तरफ, न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया है कि नसरल्लाह को मारने के लिए 27 सितंबर को इजराइल ने 8 लड़ाकू विमान भेजे थे। इन विमानों ने हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर पर 2 हजार पाउंड के 15 बम गिराए गए थे। रिपोर्ट के मुताबिक, ये अमेरिका (America) में बने BLU-109 बम थे, जिन्हें बंकर बस्टर भी कहा जाता है। ये लोकेशन पर अंडरग्राउंड तक घुसकर विस्फोट करने में सक्षम होते हैं। 

इजराइल पर बड़ा हमला नहीं करना चाहते ईरानी राष्ट्रपति पजशकियान

जानकारी के मुताबिक, नसरल्लाह की मौत का जवाब कैसे देना है इस पर ईरान की सरकार में मतभेद है। देश के रूढ़ीवादी नेता इजराइल पर बड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वे ऐसा बड़ा हमला करना चाहते हैं कि इजराइल इसके बाद ईरान पर पलटवार की कोशिश न करे। वहीं राष्ट्रपति पजशकियान (President Pazashkian) ऐसा करने से बचने के पक्ष में हैं। उनका मानना है कि ऐसा करके ईरान प्रधानमंत्री नेतन्याहू (Iran Prime Minister Netanyahu) के बिछाए जाल में फंस जाएगा। जिसके बाद दोनों देशों के बीच बड़ा युद्ध छिड़ सकता है।

इजराइल के खिलाफ लड़ाई जारी रखेगा हिजबुल्लाह 

हिजबुल्लाह ने इजराइल के खिलाफ लड़ाई जारी रखने की बात कही है। इजराइली सेना ने बताया कि शनिवार रात लेबनान से यरुशलम और वेस्ट बैंक (Jerusalem and the West Bank) के कई इलाकों में हवाई हमले किए गए। इस दौरान वेस्ट बैंक के कुछ इलाकों में आग लग गई। हालांकि, इजराइल ने ज्यादातर रॉकेट मार गिराए। 

काम अभी खत्म नहीं हुआ- नेतन्याहू 

इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Israeli Prime Minister Benjamin Netanyahu) ने भी शनिवार (28 सितंबर) को एक वीडियो बयान जारी किया। उन्होंने कहा कि हमारा काम अब भी खत्म नहीं हुआ है। मैंने नसरल्लाह को मारने का आदेश दिया, क्योंकि कमजोर पड़ने के बाद भी वह किसी न किसी तरह हिजबुल्लाह को दोबारा खड़ा कर सकता था।

बेरूत की सड़कों पर सेना तैनात

हसन नसरल्लाह (Hassan Nasrallah) की मौत के बाद बेरूत में बुर्ज अल गजल ब्रिज के पास शनिवार दोपहर से टैंक तैनात कर दिए गए। दरअसल, लेबनान की सरकार को डर है कि हिजबुल्लाह चीफ के मारे जाने के बाद अब शिया और ईसाई समुदाय में झड़प हो सकती है। वहीं नसरल्लाह की मौत के बाद लेबनान और ईरान में शोक का माहौल है।