Gadar 2: अनिल शर्मा और सनी देओल की जोड़ी बनी 300 करोड़ी, जी स्टूडियोज की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ा गदर
Gadar 2: फिल्म ‘गदर 2’ ने रिलीज के सातवें दिन 280 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करते हुए पूरे देश में अपनी कामयाबी का परचम लहरा दिया है।
Gadar 2: बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाने वाली निर्देशक अनिल शर्मा की सनी देओल, अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर और मनीष वाधवा स्टारर फिल्म ‘गदर 2’ ने रिलीज के सातवें दिन 280 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करते हुए पूरे देश में अपनी कामयाबी का परचम लहरा दिया है। फिल्म हिंदी के अलावा दूसरी किसी भारतीय भाषा में रिलीज नहीं हुई है, इसके बावजूद फिल्म का ये कारोबार उन फिल्म निर्माताओं के लिए एक सबक है जो इन दिनों हर फिल्म को चार से लेकर 10 भारतीय भाषाओं में रिलीज करने की अफरातफरी में हैं। फिल्म ने शुक्रवार की दोपहर तक की टिकट बिक्री और शाम की एडवांस बुकिंग में ही 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पार कर लिया है।
Gadar 2 ने रिलीज के सातवें दिन 280 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई
देश में हिंदी में रिलीज हुई फिल्मों में सबसे ज्यादा कमाई का आंकड़ा भी फिल्म ‘गदर 2’ अगले कुछ हफ्तों में छू सकती है। सिर्फ आठ दिन में 300 करोड़ रुपये कमाना भी इस फिल्म के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। सबसे कम दिनों में ये कारनामा करने वाली ‘गदर 2’ दूसरी फिल्म है। इससे पहले शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ ने ये आंकड़ा रिलीज के छह दिनों में पार कर लिया था।
निर्देशक अनिल शर्मा की फिल्म ‘गदर 2’ के आठ दिन में 300 करोड़ रुपये कमाने और उससे पहले इसी साल फिल्म ‘पठान’ के सिर्फ छह दिनों में 300 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लेने को हिंदी सिनेमा के लिए शुभ संकेत माना जा रहा है। हिंदी में रिलीज हुई फिल्मों मे ‘गदर 2’ 13वीं फिल्म है जिसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये या उससे ज्यादा की कमाई की है।
हिंदी में रिलीज फिल्मों में 300 करोड़ रुपये की कमाई तक पहुंचने वाली फिल्मों में ‘बाहुबली 2’ और ‘केजीएफ चैप्टर 2’ दोनों को 11-11 दिन लगे थे। आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ को 300 करोड़ रुपये के आंकड़े तक पहुंचने में 13 दिन लगे थे, जबकि 16-16 दिन में 300 करोड़ रुपये कमाने वाली फिल्मों में ‘संजू’ और ‘टाइगर जिंदा है’ के नाम शामिल हैं।
फिल्म ‘गदर 2’ के अंतिम सीन में निर्देशक अनिल शर्मा इसकी सीक्वल बनाने की भी घोषणा कर चुके हैं। इस सीन में फिल्म के दूसरे हीरो उत्कर्ष शर्मा को भारतीय थल सेना की पंजाब रेजीमेंट की वर्दी में दिखाया गया है। फिल्म की तीसरी किस्त में भी सनी देओल का अहम किरदार होने की बात कही जा रही है। दोनों फिल्मों के लेखक शक्तिमान ने इस पर काम शुरू भी कर दिया है।