Winter Session Of Parliament: संसद के शीतकालीन सत्र का 5वां दिन लोकसभा में पेश होगी महुआ पर एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट

शुक्रवार को संसद के शीतकालीन सत्र का 5 वां दिन है। सांसद महुआ मोइत्रा पर लगे लगे कैश फॉर क्वेरी आरोप पर सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू हुई और चार मिनट ही चली उसके बाद लोकसभा को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

Winter Session Of Parliament:  संसद के शीतकालीन सत्र का 5वां दिन लोकसभा में पेश होगी महुआ पर एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट

Winter Session Of Parliament: शुक्रवार को संसद के शीतकालीन सत्र का 5 वां दिन है। सांसद महुआ मोइत्रा पर लगे लगे कैश फॉर क्वेरी (cache for query) आरोप पर सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू हुई और चार मिनट ही चली उसके बाद लोकसभा (Today's proceedings of Lok Sabha) को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। आज TMC सांसद महुआ मोइत्रा पर लगे कैश फॉर क्वेरी आरोप पर एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट लोकसभा में पेश की जाएगी।

मां दुर्गा आ गई हैं, अब देखिए क्या होता है

संसद पंहुच कर मीडिया से बात करते हुए महुआ ने कहा कि, "मां दुर्गा आ गई हैं, अब देखिए क्या होता है। जब नाश मनुष्य पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है। उन्होंने 'वस्त्रहरण' से शुरुआत की अब आप 'महाभारत का रण' देखेंगे।"

BJP ने गुरुवार को 3 लाइन का व्हिप जारी किया था

भारतीय जनता पार्टी ने सदन के चौथे दिन गुरुवार को लोकसभा में अपने सभी सांसदों को मौजूद रहने के लिए 3 लाइन का व्हिप जारी किया था, ताकि वोटिंग के दौरान सांसदों की स्ट्रेंथ पूरी रहे।

यूनिवर्सिटी संशोधन बिल 2023 पारित हो गया

वहीं दूसरी तरफ  कांग्रेस लोकसभा चीफ व्हिप के सुरेश ने कहा- अगर रिपोर्ट में महुआ मोइत्रा के सस्पेंशन की बात कही गई है, तो हम इसका पुरजोर विरोध करेंगे। संसद के चौथे दिन की कार्यवाही में यूनिवर्सिटी संशोधन बिल 2023 (University Amendment Bill 2023) पारित हो गया। ये बिल तेलंगाना में सेंट्रल ट्राइबल यूनिवर्सिटी बनाने के लिए लाया गया था।