ED Raid Bengal: TMC नेता के घर रेड डालने पहुंची ED की टीम पर 200 लोगों ने किया हमला, अफसरों का सिर भी फोड़ा

ईडी की टीम राशन घोटाला मामले में टीएमसी नेता शेख शाहजहां और बोनगांव के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष शंकर आध्या के आवास पर छापेमारी करने पहुंची थी इसी दौरान ये हमला हुआ।

ED Raid Bengal: TMC नेता के घर रेड डालने पहुंची ED की टीम पर 200 लोगों ने किया हमला, अफसरों का सिर भी फोड़ा

ED Raid Bengal: पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना के संदेशखली गांव में ईडी की एक टीम पर शुक्रवार सुबह (5 जनवरी) को हमला किया गया। हमलावरों ने टीम के वाहनों की भी तोड़फोड़ की, सीआरपीए जवानों को खदेड़ दिया। दरअसल ईडी की टीम राशन घोटाला मामले में टीएमसी नेता शेख शाहजहां और बोनगांव के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष शंकर आध्या के आवास पर छापेमारी करने पहुंची थी इसी दौरान ये हमला हुआ।

गिरफ्तार हुए नेता

ईडी के अधिकारी के मुताबिक, 200 लोगों की भीड़ ने अचानक टीम को घेरकर हमला किया और कई वाहनों में तोड़फोड़ भी की। अधिकारी ने बताया कि छापा मारने पहुंची टीम में ईडी के असिस्टेंड डायरेक्टर भी शामिल थे, और भीड़ ने उनकी गाड़ी भी तोड़ दी। हालांकि इसके बाद, TMC नेता एस.के शाहजहां को गिरफ्तार कर लिया गया है।

राशन घोटाला

दरअसल ईडी अधिकारी पश्चिम बंगाल में हुए राशन घोटाले की जांच पड़ताल के लिए उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली पहुंचे थे। इस दौरान टीएमसी नेता शाहजहां शेख के आवास पर पहुंची टीम पर 100-200 से अधिक स्थानीय लोगों ने ईडी अधिकारियों और केंद्रीय सशस्त्र अर्धसैनिक बलों को घेर लिया। मौके पर बने हालात की वजह से ईडी की टीम जान बचाकर मौके से निकल गई। 

भाजपा ने रोहिंग्या को ठहराया जिम्मेदार

ईडी की टीम पर हुए इस हमले के बाद बंगाल के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि जिस तरीके से आज संदेशखाली में ईडी पर हमला हुआ वो दिखाता है कि बंगाल में घुसे रोहिंग्या राज्य में कानून-व्यवस्था के साथ क्या कर रहे हैं। इसी के साथ उन्होंने कहा कि तृणमूल की सरकार रहेगी तो ऐसा होता रहेगा और ऐसा सिर्फ ईडी के साथ नहीं बल्कि आने वाले समय में हर बंगाली के साथ ऐसा ही होगा।

शाहजहां शेख पर चल रहे कई मामले

पश्चिम बंगाल में छापेमारी के दौरान ईडी की टीम पर हुए हमले पर पश्चिम बंगाल बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने भी बयान दिया है। उन्होंने कहा कि शाहजहां शेख संदेशखाली इलाके का डॉन है। वह टीएमसी नेता भी है और उसके खिलाफ कई हत्या के मामले हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस शाहजहां शेख पर कोई कार्रवाई नहीं करती क्योंकि वह एक टीएमसी नेता है। सिन्हा ने घटना की निंदा की और कार्रवाई की मांग भी की।