Delhi Women Commission: डीसीडब्ल्यू प्रमुख ने स्कूल में नाबालिग से बलात्कार मामले में बिहार सीएम को लिखा पत्र

Delhi Women Commission: दिल्ली महिला आयोग (DSW) की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने सहरसा जिले के एक स्कूल में नाबालिग लड़की से कथित बलात्कार को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा है।

Delhi Women Commission:  डीसीडब्ल्यू प्रमुख ने स्कूल में नाबालिग से बलात्कार मामले में बिहार सीएम को लिखा पत्र

Delhi Women Commission: दिल्ली महिला आयोग (DSW) की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने सहरसा जिले के एक स्कूल में नाबालिग लड़की से कथित बलात्कार को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा है। स्वाति मालीवाल ने शुक्रवार को एक्स अकाउंट पर पत्र पोस्ट करते हुए दावा किया कि आरोपी, जोकि स्कूल प्रबंधक का बेटा है, उसने पीड़िता के साथ दो साल तक लगातार बलात्कार किया।

डीसीडब्ल्यू प्रमुख ने अपनी पोस्ट में कहा, ''स्कूल प्रिंसिपल ने भी आरोपी की मदद की। लड़की के परिवार ने हमें शिकायत भेजी है। अभी तक कोई मुआवज़ा या क़ानूनी सहायता भी नहीं मिली है। इस बेहद गंभीर मामले को लेकर नीतीश कुमार जी को एक पत्र भेजा गया है।'' आयोग ने एक अलग बयान में कहा कि आरोपी ने लड़की का वीडियो बनाया और उसे ब्लैकमेल किया। इसमें आगे आरोप लगाया गया कि महिला प्रिंसिपल अपराध को अंजाम देने में नियमित रूप से आरोपी की सहायता करती थी।

मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि, पीड़िता ने आयोग को बताया है कि आज तक बिहार सरकार की ओर से किसी ने भी उससे मुलाकात नहीं की है। आगे की कानूनी सहायता और मुआवजा उस तक पहुंचना बाकी है।

डीसीडब्ल्यू ने कहा, "इसके अलावा पीड़िता के परिवार ने मामले की जांच के तरीके पर भी चिंता जताई है।" पत्र के माध्यम से स्वाति मालीवाल ने जघन्य अपराध को अंजाम देने में आरोपियों की सहायता करने में स्कूल प्रबंधन की भूमिका की भी जांच करने की मांग की है। उन्होंने मामले में फास्ट-ट्रैक ट्रायल और एक विशेष लोक अभियोजक की नियुक्ति के साथ-साथ लड़की को उसके सदमे से उबरने में मदद करने के लिए पर्याप्त मुआवजे की भी सिफारिश की है।