Dehradun News: पुलिस राष्ट्रपति की सुरक्षा करती रह गई और बदमाशों ने दिन दहाड़े ज्वेलरी के शोरूम में डाका डाला
गुरुवार को उत्तराखंड के देहरादून एक तरफ जहां राष्ट्रपति के दौरे के चलते पुलिस सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद करने में लगी थी वहीं बदमाशों ने दिनदहाड़े ज्वेलरी के शोरूम में डकैती की घटना को अंजाम दिया है।
Dehradun News: गुरुवार को उत्तराखंड के देहरादून एक तरफ जहां राष्ट्रपति के दौरे के चलते पुलिस सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद करने में लगी थी वहीं बदमाशों ने दिनदहाड़े ज्वेलरी के शोरूम में डकैती की घटना को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि सुबह शोरूम खुलते ही चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया गया।
गुरुवार की सुबह देहरादून के रिलायंस के ज्वेलरी शोरूम में 10 मिनट में लूट की घटना को अंजाम दिया, जिसके बाद बदमाश कार में सवार हो कर फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस ने नाकाबंदी कर दी, लेकिन अभी तक किसी आरोपी को पकड़ा नहीं जा सका है। वहीं पुलिस की नाकामी का फायदा उठाते हुए बदमाश फरार होने में कामियाब हो गए हैं।
आज सुबह जैसे ही शोरूम खुला पांच लोग ग्राहक बनकर अंदर घुस आए और गन प्वांइट पर कर्मचारियों को बंधक बना लिया। और उनको पेंट्री में बंद कर दिया। बदमाशों ने सभी के हांथ प्लास्टिक की रस्सी से बांध दिए। बदमाश यहां से करोड़ों रूपए के हीरे और सोने के जेवरात लूट कर ले गए।