Charbagh: लखनऊ रेलवे स्टेशन के वाशिंग एरिया में लगी आग
लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर रविवार 5 नवंबर की देर रात आग लग गयी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आग लगने की घटना रेलवे स्टेशन के वाशिंग लाइन में हुई।
Charbagh: लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर रविवार 5 नवंबर की देर रात आग लग गयी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आग लगने की घटना रेलवे स्टेशन के वाशिंग लाइन में हुई। लोगों के अनुसार जहां आग लगी उसी के पास ही लॅान्ड्री रुम भी था। जिसकी वजह से आग लॅान्ड्री रुम में भी फैल गई। हालांकि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया और कोई बड़ी घटना होने से बच गई।
30 मिनट के अंदर पहुंची फायर विभाग की टीम
रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि घटना की सूचना के 30 मिनट के अंदर ही फायर विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। मौके पर पहुंची फायर विभाग की टीम ने तत्काल ही आग बुझाने की कोशिश शुरू कर दी और करीब 30 मिनट में ही पूरी तरीके से आग पर काबू कर लिया गया। अधिकारियों के मुताबिक इसके बाद रात करीब 2 बजे तक स्थिति पूरी तरीके से साधारण हो गई थी।
वजह का नहीं चला पता
अधिकारियों के मुताबिक अभी तक आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है, लेकिन शॉर्टसर्किट को आग लगने की एक बड़ी वजह के तौर पर देखा जा रहा है। हालांकि जब तक इसकी जांच नहीं हो जाती यह कह पाना मुश्किल होगा कि यह हादसा कैसे हुआ।
लॅान्ड्री रुम के कपड़े जले
मिली जानकारी के अनुसार यह आग लॉन्ड्री रूम तक भी पहुंच गई थी, जहां पर रखे कई कपड़े भी जल कर राख हो गए। हालांकि जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया जिसकी वजह से कोई भी हताहत होने से बच गया।