CM Yogi: सीएम योगी ने संकल्प पत्र पर की प्रेसवार्ता, कहा- मोदी की गारंटी पर देश को पूरा भरोसा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज बीजेपी के घोषणा पत्र यानी संकल्प पत्र ‘मोदी की गारंटी’ पर प्रेस कान्फ्रेंस की। 14 अप्रैल को जारी हुए बीजेपी के संकल्प पत्र पर सीएम योगी ने लखनऊ में प्रेसवार्ता की।

CM Yogi: सीएम योगी ने संकल्प पत्र पर की प्रेसवार्ता, कहा- मोदी की गारंटी पर देश को पूरा भरोसा

CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath) ने आज बीजेपी के घोषणा पत्र यानी संकल्प पत्र ‘मोदी की गारंटी’ (Resolution letter ‘Modi's Guarantee’) पर प्रेस कान्फ्रेंस की। 14 अप्रैल को जारी हुए बीजेपी के संकल्प पत्र पर सीएम योगी ने लखनऊ (Lucknow) में प्रेसवार्ता की। उन्होंने मोदी की गारंटी के बारे में बताते हुए, बीजेपी सरकार के 10 साल के कामकाज का लेखा जोखा भी दिया। इसके साथ ही उन्होंने एक नारा भी दिया-80 बनेगा आधार, NDA 400 पार... एक बार फिर मोदी सरकार।

‘18वीं लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी का संकल्प पत्र’ 

प्रेस कान्फ्रेंस (press conference) के दौरान सीएम योगी ने कहा कि, 2024 लोकसभा चुनाव के सात चरणों में होने वाले मतदान के लिए संकल्प पत्र (letter of resolution) जारी हुआ है। बीजेपी का ये संकल्प पत्र 18वीं लोकसभा चुनाव (18th Lok Sabha elections) के लिए है। बीजेपी ने 2014, 2017, 2019 और 2022 के लोकसभा और विधानसभा चुनावों में घोषणा नहीं, बल्कि संकल्प पत्र जारी किया है। इस संकल्प पत्र की पहली चार प्रतियों में जिन चार मुद्दों को आधार बनाकर बीजेपी (BJP) चुनाव में उतरी है, उनमें युवा, महिला, गरीब और किसान के हित का संकल्प है।

संकल्प पत्र नए भारत का ब्लू प्रिंट- सीएम योगी

बीजेपी का संकल्प पत्र नए भारत और श्रेष्ठ भारत का ब्लू प्रिंट है। संकल्प पत्र में गांव, गरीब, महिलाओं और किसान पर फोकस किया गया है। आत्मनिर्भर और विकसित भारत को लेकर 2024 का ये चुनाव हो रहा है। 2047 तक देश को विकसित बनाना ही मोदी जी का लक्ष्य है। मोदी की गारंटी पर पूरे देश को विश्वास हैं। मोदी की गारंटी ही जन विश्वास का प्रतीक है। 

संकल्प पत्र मोदी की गारंटी- सीएम योगी

यूपी के मुख्यमंत्री ने कहा कि, ये आम चुनाव अमृत काल का पहला इलेक्शन है, जो आत्मनिर्भर भारत के लिए संकल्पित है। मोदी की गारंटी इस देश के हर तबके लिए एक प्रमाण है। पहला चुनाव जिसके परिणाम को लेकर लोग पहले से आश्वस्त हैं। यह संकल्प पत्र मोदी की गारंटी हैं और हर प्रकार की सुरक्षा की गारंटी दे रहा है। वहीं सीएम योगी ने आगे कहा कि, देश के 2 करोड़ किसानों को पीएम किसान निधि योजना का लाभ मिला है। इन योजनाओं का लाभ आगे भी बिना भेदभाव के सबको मिलेगा, ये मोदी की गारंटी है। 

‘भर्ती परीक्षा और पेपर लीक पर लगाम का संकल्प पत्र’

सीएम योगी ने आगे कहा कि, गरीबों के लिए प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना पर काम होगा, बिजली बिल जीरो करने का संकल्प है। सरकारी नौकरी के लिए भर्ती परीक्षा और पेपर लीक पर लगाम लगाने के लिए सख्त कार्रवाई करने का संकल्प लिया गया है। देश की सुरक्षा, धार्मिक रक्षा और मजबूत अर्थव्यवस्था का संकल्प है। इसके साथ ही संसद और विधानसभा में 33 प्रतिशत आरक्षण के अलावा महिला आरक्षण को आगे बढ़ाना है। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से स्ट्रीट वेंडर के लिए ठेला और पटरी व्यवसाइयों को भी बढ़ाया गया। अभी तक ये योजना नगरीय क्षेत्र में ही थी, लेकिन अब इसे ग्रामीण क्षेत्रों में भी बढ़ाया जाएगा। ठेला व्यवसाइयों को सरकार आगे बढ़ाएगी।