Bihar News : पटना में विधानसभा का घेराव करने जा रहे युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज

बिहार विधानसभा का घेराव करने निकले युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर बुधवार को पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। पटना में बिहार विधानसभा घेराव के दौरान युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास समेत प्रदेश युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर जमकर लाठीचार्ज किया गया।

Bihar News : पटना में विधानसभा का घेराव करने जा रहे युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज

 Bihar News : बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस (Bihar Pradesh Youth Congress) के कार्यकर्ता बुधवार को सरकार (Bihar government policies) की गलत नीतियों के खिलाफ सड़क पर उतरे थे। बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) का घेराव करने निकले युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर बुधवार को पुलिस (Bihar Police) ने लाठीचार्ज कर दिया। पटना में बिहार विधानसभा घेराव के दौरान युवा कांग्रेस के अध्यक्ष (President of Youth Congress) श्रीनिवास समेत प्रदेश युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर जमकर लाठीचार्ज किया गया। इस दौरान युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बिहार सरकार और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। हालांकि पुलिस ने पहले विधानसभा की ओर मार्च कर रहे युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रुकने को कहा, लेकिन जब वे आगे बढ़ने पर अड़े रहे तो पुलिस ने बल प्रयोग किया।

युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को हिरासत में लिया

पटना के एडीएम (Patna ADM) श्रीकांत कुंडली खांडेकर ने बताया कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बिना अनुमति के जुलूस निकाला था। जिस इलाके में प्रदर्शन किया गया, वह प्रतिबंधित इलाका है। यह इलाका काफी भीड़ भाड़ वाला है और यहां कई स्कूल भी हैं। इसलिए उनसे शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करने की अपील की गई थी। उन्होंने बताया कि जब पुलिस (Patna Police) कार्यकर्ताओं को नियंत्रित करने की कोशिश कर रही थी, तो कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर लाठियां चलानी शुरू कर दीं। इस दौरान कई पुलिसकर्मी घायल हो गए और एक पुलिसकर्मी का सिर फूट गया। इसके बाद प्रशासन ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर किया।

अपराध और पेपर लीक को लेकर किया प्रदर्शन

बिहार विधानसभा का मानसून सत्र (Bihar Assembly Monsoon session) चल रहा है। इस सत्र के दौरान युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता विधानसभा के बाहर पहुंचकर प्रदर्शन करने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने पहले ही उन्हें आगे न बढ़ने के लिए कहा था। इसके बावजूद युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता अपनी जिद पर अड़े रहे और आगे बढ़ने की कोशिश की। पुलिस और युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच टकराव के कारण बोरिंग रोड पर कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई।