Bareilly News : बरेली में साइको किलर हुआ गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के बरेली में बीते कई महीनों से महिलाओं की हत्या की जा रही है। बीते 14 महीने के अंदर तकरीबन 11 से ज्यादा महिलाओं को मार डाला गया है।
Bareilly News:उत्तर प्रदेश के बरेली में बीते कई महीनों से महिलाओं की हत्या की जा रही है। बीते 14 महीने के अंदर तकरीबन 11 से ज्यादा महिलाओं को मार डाला गया है। हत्याओं का यह सिलसिला बीते साल 3 जुलाई को शुरू हुआ, जब शाही शीशगढ़ इलाके के एक खेत में 45 साल की एक महिला की लाश खेत में पड़ी बरामद हुई। इसके बाद एक-एक करके नवंबर तक ऐसी घटनाओं की संख्या 8 तक पहुंच गई। वहीं पुलिस ने इस बीच कुछ संदिग्धों को गिरफ्तार भी किया। लेकिन मर्डर का सिलसिला उसके बाद भी जारी रहा। वहां रहने वालें लोगों के अंदर इस घटना को लेकर दहशत फैल गई। गांव में महिलाओं को घर से बाहर जाने को मना कर दिया।
48 घंटे के अंदर पकड़ा गया सिरियल किलर
लगातार हो रही घटना को लेकर वहां के निवासियों ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस भी शिद्दत से कातिल की तलाश में थी। ऑपरेशन के तहत 22 टीमों को इस मिशन पर तैनात किया गया। साथ ही संदिग्ध हत्यारों के स्केच भी जारी किए थे। उसके 48 घंटे के भीतर कातिल को दबोच लिया गया। पूछताछ के दौरान, सिरियल किलर का नाम कुलदीप बताया जा रहा है। और वो बाकरगंज समुआ गांव का रहने वाला है। वहीं इसके पिता का नाम बाबूराम गंगवार है। और उसकी दो सगी बहनें भी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सारी हत्यायें एक पैटर्न के तौर पर की गई है। वहीं हत्या करने के बाद कुलदीप(हत्यारें का नाम) महिलाओं के जेवर को चुरा लेता था। बता दें कि उसने छह महिलाओं की हत्या की बात कबूल की है। वहीं कुलदीप ने ये भी बताया, सौतेली मां के सितम और पत्नी के दूसरे व्यक्ति से शादी करने के बाद कुलदीप महिलाओं से नफरत करने लगा था। इस कारण उसने इस घटना को अंजाम दिया।
कुलदीप ने पूछताछ में क्या कहा
जब पुलिस ने किलर से पूछताछ की तो कई सारी बाते सामने आई। किलर ने कहा, 'मैं संबंध बनाने के लिए कहता, तो औरतें मुझे गाली देने लगतीं। मैं उन्हें छूता, तो धक्का देकर गिरा देती थीं। फिर मुझे गुस्सा आ जाता था। मैं सोचता था कि मेरे साथ ऐसा क्यों किया। इसके बाद मैं उन्हें मार डालता था।' इसके बाद आगे खुलासा किया कि, 'मैंने किसी महिला को नहीं लूटा। हां, मैं उनके पास से कुछ न कुछ जरूर ले जाता था। ताकि याद रहे कि किस महिला को मारा था। एक महिला के पास से आधार कार्ड मिला था। एक के पास हंसिया थी। एक की चूड़ी लेकर आ गया था। उनके पैसे नहीं लिए, क्योंकि पैसों से पहचान नहीं होती, ये खर्च हो जाते हैं।' बता दें तकरीबन 50 से 60 साल उम्र तक की महिलाओं का करता था कत्ल। वहीं कुलदीप नशीले पदार्थों का आदि हो गया था। उसने कहा, 'जब मैं नशा कर लेता, तब मुझे सारी पुरानी बातें याद आने लगतीं। इसके बाद जब होश आता तो गुस्सा और बढ़ जाता। इसलिए मैं पैदल ही अनजान रास्ते पर चल देता। अपनी बहनों के घर से एक रोज निकला, तो करीब 10 किलोमीटर तक चला। फिर एक गांव में एक औरत मुझे अकेले मिली, जिसको मैंने मार डाला।' हालाकि अब पुलिस ने सिरियल किलर को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही इस घटना को लेकर पूछताछ जारी है।