BSP Candidate Fourth List : बसपा की चौथी लिस्ट जारी, 9 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान

बहुजन सामज पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए यूपी में प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 9 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं। इसमें फैजाबाद (अयोध्या) से सच्चिदानंद पांडेय, बस्ती से दयाशंकर मिश्र, गोरखपुर से जावेद सिमनानी,आजमगढ़ से भीम राजभर, घोसी से बालकृष्ण चौहान को टिकट दिया गया है।

BSP Candidate Fourth List : बसपा की चौथी लिस्ट जारी, 9 प्रत्याशियों  के नाम का ऐलान

BSP Candidate Fourth List : बहुजन सामज पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए यूपी में प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 9 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं। इसमें फैजाबाद (अयोध्या) से सच्चिदानंद पांडेय, बस्ती से दयाशंकर मिश्र, गोरखपुर से जावेद सिमनानी,आजमगढ़ से भीम राजभर, घोसी से बालकृष्ण चौहान, एटा से मोहम्मद इरफान, धौरहरा से श्याम किशोर अवस्थी,दौली से सत्येंद्र कुमार मौर्य, रॉबर्ट्सगंज से धनेश्वर गौतम को टिकट दिया है।

45 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा

बसपा के 9 प्रत्याशियों की इस लिस्ट में 9 ओबीसी, 3 ब्राह्मण, एक एससी और 2 मुस्लिम समाज के प्रत्याशी का नाम हैं। इस लिस्ट को देख कर पता चलता है कि BSP ने सोशल इंजीनियरिंग का ध्यान दिया है। इस लिस्ट में के 9 उम्मीदवारों को मिलाकर बीएसपी ने कुल 45 सीटों पर नाम फाइनल किए हैं। अभी यूपी में 35 सीटों पर प्रत्याशी घोषित करने बाकी हैं।

भाजपा से BSP में शामिल हुए तीन लोगों को प्रत्याशी बनाया

भाजपा से इस्तीफा देकर बहुजन समाज पार्टी में आए श्याम किशोर अवस्थी को धौरहरा लोकसभा से प्रत्याशी बनाया गया है। वहीं फैजाबाद से प्रत्याशी बनाए गए सच्चिदानंद पांडेय भी BJP से BSP में शामिल हुए हैं। वहीं 6 दिन पहले भाजपा से इस्तीफा देकर बीएसपी में शामिल होने वाले दयाशंकर मिश्र को को बस्ती से प्रत्याशी घोषित किया गया है

ये भी पढ़ें..

BSP Lok Sabha Election Candidate List : लोकसभा चुनाव के लिए बसपा ने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की