Arvind Kejriwal: आप का केंद्र सरकार पर आरोप, कहा- केजरीवाल को मारने की साजिश
आम आदमी पार्टी ने रविवार को एक चिट्ठी शेयर की है। ये चिट्ठी तिहाड़ जेल के डायरेक्टर जनरल संजय बेनीवाल ने एम्स को लिखी है। इस चिट्ठी में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए एक सीनियर डाइबेटोलॉजिस्ट अपॉइंट करने के लिए कहा गया है।
Arvind Kejriwal: आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने रविवार को एक चिट्ठी शेयर की है। ये चिट्ठी तिहाड़ जेल के डायरेक्टर जनरल संजय बेनीवाल (Director General Sanjay Beniwal) ने एम्स को लिखी है। इस चिट्ठी में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) के लिए एक सीनियर डाइबेटोलॉजिस्ट अपॉइंट करने के लिए कहा गया है। इसे लेकर आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार (Central government) पर बड़ा आरोप लगाया है। आप का कहना हा कि केंद्र सरकार उन्हें मारने की साजिश कर रही है।
दरअसल, अरविंद केजरीवाल 1 अप्रैल से तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में बंद हैं। 18 अप्रैल को उन्होंने कोर्ट से अपने डॉक्टर से परामर्श करने और इंसुलिन की मांग वाली याचिका लगाई थी, जिस पर कोर्ट 22 अप्रैल को फैसला सुनाएगी।
अरविंद केजरीवाल को मारने की साजिश- आप
आप नेता सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने आज डीजी का लेटर जारी करते हुए बताया कि तिहाड़ जेल की रिपोर्ट झूठ का पुलिंदा है। सबसे पहले केजरीवाल की शुगर को बेतरतीब ढंग से चेक किया गया है। जब भी शुगर लेवल कम हुआ है, रिपोर्ट में केवल वही रिकॉर्ड है। ये अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को मारने की साजिश है। अरविंद केजरीवाल बार-बार जेल प्रशासन (prison administration) से इंसुलिन मांग रहे हैं, लेकिन वे उन्हें ये देने के लिए तैयार नहीं हैं।
पत्र से उजागर हुआ केंद्र सरकार का झूठ
अब तक केंद्र सरकार कहती रही कि केजरीवाल की देखभाल के लिए जेल में एक विशेषज्ञ मौजूद है। तिहाड़ डीजी के एम्स को डायबिटोलॉजिस्ट भेजने के लिए पत्र लिखने के बाद उनका झूठ उजागर हो गया है।
जेल अधिकारी ने केजरीवाल को दिया आश्वासन
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriwal) की अपील पर तिहाड़ जेल प्रशासन ने वीडियो कॉन्फ्रेंस करवाई। जिसमें अस्पताल के एक सीनियर डॉक्टर के अलावा तिहाड़ जेल के चिकित्सा अधिकारी भी मौजूद थे। जानकारी के मुताबिक, एक जेल अधिकारी ने बताया कि 40 मिनट की सलाह के बाद केजरीवाल को आश्वासन दिया गया है कि कोई गंभीर चिंता नहीं है। केजरीवाल को दवाएं जारी रखने की सलाह दी गई है। इसकी रेगुलर जांच की जाएगी।
केजरीवाल ने नहीं उठाया इंसुलिन का मुद्दा
एम्स विशेषज्ञ को सीजीएम यानी ग्लूकोज मॉनिटरिंग सेंसर (glucose monitoring sensor) का पूरा रिकॉर्ड और केजरीवाल का फूड चार्ट और दवाओं की डिटेल दी गई थी। जेल अधिकारी का कहना है कि इंसुलिन का मुद्दा अरविंद केजरीवाल ने नहीं उठाया था और न ही डॉक्टरों ने इसका सुझाव दिया था।