Arvind Kejriwal Press Confrence: अगर भाजपा की सरकार बनती है तो योगी को सीएम पद से हटा दिया जाएगा- केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नेआज कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर जा कर दर्शन किया।उसके बाद अरविंद केजरीवाल प्रेस काॉन्फ्रेंस करते हुए उन्होंने कहा 50 दिन बाद जेल से बाहर आ रहा हूं। उन्होंने 21 मिनट की स्पीच की शुरुआत हनुमान जी से की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, तानाशाही, भ्रष्टाचार, देश, विपक्षी गठबंधन से होते हुए प्रभु यानी भगवान पर खत्म की।
Arvind Kejriwal Press Confrence : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नेआज कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर जा कर दर्शन किया।उसके बाद अरविंद केजरीवाल प्रेस काॉन्फ्रेंस करते हुए उन्होंने कहा 50 दिन बाद जेल से बाहर आ रहा हूं। उन्होंने 21 मिनट की स्पीच की शुरुआत हनुमान जी से की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, तानाशाही, भ्रष्टाचार, देश, विपक्षी गठबंधन से होते हुए प्रभु यानी भगवान पर खत्म की। दिल्ली शराब घोटाला मामले में देश की अदालत ने दिल्ली के सीएम को अंतरिम जमानत दे दी। जमानत के साथ कुछ शर्तें भी लगाई गई हैं, लेकिन चुनाव प्रचार की पूरी छूट है।
क्या भाजपा मोदी को लालकृष्ण आडवाणी की तरह रिटायर करेगी ?
केजरीवाल ने कहा कि अगर मोदी जीते तो योगी को हटा देंगे। इसके साथ ही केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी का हार होने वाली है और मोदी दोबारा PM नहीं बनेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले साल 17 सितंबर को 75 साल के हो जाएंगे। क्या भाजपा उन्हें लालकृष्ण आडवाणी की तरह रिटायर करेगी। अगर भाजपा ये चुनाव जीतती है तो मोदी अमित शाह को प्रधानमंत्री बनाएंगे।
उम्मीद नहीं थी कि चुनाव के बीच जेल से बाहर आऊंगा- अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि चुनाव के बीच जेल से बाहर आऊंगा। हनुमान जी की बड़ी कृपा है, तभी आपके बीच आया हूं, चमत्कार हुआ है। दिल्ली की जनता का बहुत आभार। आम आदमी पार्टी को 10 साल हुए। दो राज्यों में सरकार है। इसे कुचलने में और खत्म करने में प्रधानमंत्रीजी ने कोई कसर नहीं छोड़ी।
AAP एक सोच है जितना खत्म करने की सोचते हैं उतना ही बढ़ती है
भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने एकसाथ हमारी पार्टी के टॉप 4 नेता मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, संजय सिंह और मुझे जेल भेज दिया। उन्होंने सोचा पार्टी खत्म हो जाएगी। लेकिन AAP एक सोच है, जितना खत्म करने की सोचते हैं, उतना बढ़ती है। मोदी जी 15-15 मिनट सिर्फ मेरी बात करते हैं। उन्हें लगता है AAP ही बीजेपी को चैलेंज देगी।
भाजपा ने देश के लुटेरों को पार्टी में शामिल कर लिया
हम छोटे लोग हैं, छोटी पार्टी है,हम काम करते हैं। भाजपा ने देश के लुटेरों को पार्टी में शामिल कर लिया है। आज एक तानाशाह देश से जनतंत्र खत्म करना चाहता है। मैं पूरे तन मन धन से उस तानाशाह के खिलाफ लड़ रहा हूं। 140 करोड़ लोगों का साथ चाहता हूं। आज मैं आपसे भीख मांगने आया हूं। मेरे देश को बचा लो। इस तानाशाही से मेरे देश को बचा लो।
केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बन रही
केंद्र में अगर फिर से मोदी सरकार बनी तो 2 महीने में यूपी के मुख्यमंत्री योगी जी को निपटाएंगे। अमित शाह को प्रधानमंत्री बनाएंगे, इसीलिए वोट मांग रहे हैं। मैं पूछना चाहता हूं कि मोदी की गारंटी कौन पूरी करेगा। मेरा आंकलन है कि 4 जून के बाद मोदी सरकार नहीं बन रही है। इनकी सीट सभी जगह कम हो रही हैं। केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बन रही है। AAP सरकार का हिस्सा होगी।
इनकम टैक्स कमिश्नर की नौकरी छोड़कर झुग्गियों में काम किया
सीएम केजरीवाल ने कहा कि मैं इस्तीफा नहीं दूंगा। मैं इनके खिलाफ लडूंगा। केजरीवाल को किसी भी पद का लालच नहीं है।मैं मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री नहीं बनाना चाहता। इनकम टैक्स कमिश्नर की नौकरी छोड़कर झुग्गियों में काम किया। पहली बार सीएम बनाया तो उसूलों के लिए 49 दिन में इस्तीफा दे दिया था। आज चपरासी की नौकरी कोई नहीं छोड़ता है।