Amitabh Bachhan Birthday: आज 81 साल के हुए महानायक अमिताभ बच्चन
Amitabh Bachhan Birthday: सदी के महानायक के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले अमिताभ बच्चन ने अपने दमदार अभिनय से फिल्मी जगत में एक अलग पहचान हासिल की है।
Amitabh Bachhan Birthday: सदी के महानायक के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachhan) ने अपने दमदार अभिनय से फिल्मी जगत में एक अलग पहचान हासिल की है।
अमिताभ बच्चन सुप्रसिद्ध हिंदी साहित्यकार हरिवंश राय बच्चन (Harivansh Rai Bachhan) के सुपुत्र हैं। उनका जन्म 11 अक्टूबर 1942 को उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद (अब प्रयागराज) में हुआ था।
कैसे पड़ा अमिताभ नाम
अमिताभ बच्चन जब पैदा हुए तो उनका नाम इंकलाब रखा गया था, जो भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दौरान प्रयोग होने वाले प्रेरक वाक्यांश 'इंकलाब जिंदाबाद' (Inquilab Zindabad) से लिया गया था। लेकिन बाद में प्रसिद्ध कवि सुमित्रानंदन पंत ने इनका नाम 'अमिताभ' रखा।
फिल्मी करियर (Filmy Career)
अमिताभ ने फ़िल्मों में अपने कैरियर की शुरुआत ख्वाज़ा अहमद अब्बास के निर्देशन में बनी फिल्म 'सात हिन्दुस्तानी' (Saat Hindustani) से की थी।
इस फिल्म में उन्होनें उत्पल दत्त, मधु और जलाल आगा जैसे कलाकारों के साथ अभिनय किया। फ़िल्म कोई खासी सफलता तो प्राप्त नहीं कर पाई पर अमिताभ बच्चन को अपनी पहली फ़िल्म के लिए राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ नवागंतुक का पुरस्कार जरूर मिला।
इसके बाद अमिताभ बच्चन ने 'आनंद' (Anand) में अभिनय किया ।जिसमें उन्होंने उस समय के लोकप्रिय कलाकार राजेश खन्ना के साथ काम किया। डॉ. भास्कर बनर्जी की भूमिका करने वाले बच्चन ने कैंसर (cancer) के एक रोगी का उपचार किया। इस फिल्म में अपने प्रदर्शन के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ सहायक कलाकार का पहला फिल्मफेयर पुरस्कार मिला था।
टेलीविजन कैरियर (Television Career)
वर्ष 2000 में, अमिताभ बच्चन ने ब्रिटिश टेलीविजन शो, 'Who Wants To Be a Millionaire' को भारत में कौन बनेगा करोड़पति नाम से शुरू किया था, कार्यक्रम को तत्काल और गहरी सफलता मिली। वह आज तक केबीसी होस्ट करते आ रहे हैं, और अब तक इस शो के 15 सीज़न आ चुके हैं।
साल में दो बार मनाते हैं बर्थडे (Birthday)
अमिताभ बच्चन हर साल दो बार अपना जन्मदिन मनाते हैं। पूरी दुनिया उनका जन्मदिन 11 अक्टूबर को मनाती है, क्योंकि इसी दिन वह दुनिया में आए थे। वहीं, बिग बी अपना दूसरा बर्थडे 2 अगस्त को मनाते हैं। दरअसल फिल्म 'कुली' की शूटिंग के दौरान बिग बी के साथ एक ऐसा हादसा हो गया था जिसमें वह मरते-मरते बचे थे।
बेंगलुरु में 24 जुलाई 1982 के दिन फिल्म 'कुली' की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन के पेट में गलती से पुनीत इस्सर का मुक्का लग गया था, हादसे में अमिताभ की हालत इतनी ज्यादा बिगड़ गई थी, कि डॉक्टरों ने उन्हें मृत तक घोषित कर दिया था। हालांकि, धीरे-धीरे उनकी तबीयत में सुधार आने लगा और आखिरकार वह ठीक होकर घर वापस आ गए।
किन पुरस्कारों (Awards) से किया गया सम्मानित?
अमिताभ बच्चन ने अपने पूरे करियर में कई यादगार फिल्में दी हैं, जिसके लिए उन्हें कई प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया। उन्हें साल 1984 में भारत सरकार की तरफ से पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था, इसके अलावा साल 2001 में पद्म भूषण, 2015 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया।
इसके अलावा उन्हें नेशनल फिल्म अवॉर्ड, फिल्मफेयर अवॉर्ड, फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड, और दादा साहेब फाल्के सहित कई बड़े-बड़े अवॉर्ड्स से नवाजा गया।