Sunetra Pawar: सुनेत्रा पवार ने राज्यसभा चुनाव के लिए किया नामांकन, प्रफुल्ल पटेल के इस्तीफे से खाली हुई सीट

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार ने राज्यसभा चुनाव के लिए एनसीपी उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया है।

Sunetra Pawar: सुनेत्रा पवार ने राज्यसभा चुनाव के लिए किया नामांकन, प्रफुल्ल पटेल के इस्तीफे से खाली हुई सीट

Sunetra Pawar: महाराष्ट्र (Maharashtra) के डिप्टी सीएम अजित पवार (Deputy CM Ajit Pawar) की पत्नी सुनेत्रा पवार (Sunetra Pawar) ने राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha elections) के लिए एनसीपी उम्मीदवार (NCP candidate) के तौर पर नामांकन दाखिल किया है। सुनेत्रा पवार ने हाल ही में बारामती निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ा था, जहां उनका मुकाबला मौजूदा सांसद और शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले (Supriya Sule) से था। सुनेत्रा पवार को 1.58 लाख वोटों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा।

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री छगन भुजबल रहे मौजूद 

दरअसल, सुनेत्रा पवार के नामांकन के समय पार्टी के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री छगन भुजबल (Chhagan Bhujbal, Minister in Maharashtra Government) मौजूद रहे। इस मौके पर छगन भुजबल ने कहा कि पार्टी के कोर ग्रुप के सदस्यों ने सर्वसम्मति से सुनेत्रा पवार को राज्यसभा उम्मीदवार बनाए जाने का फैसला किया है। मेरे सहित कई लोग वह सीट चाहते थे लेकिन, चर्चा के बाद हमने फैसला किया कि सुनेत्रा पवार को राज्यसभा भेजना चाहिए। मैं इस फैसले से बिल्कुल भी निराश नहीं हूं।

राज्यसभा सीट के लिए कई दावदार

सुनेत्रा पवार को राज्यसभा सीट के लिए कई दावदारों के बीच से चुना गया है, जिनमें उपमुख्यमंत्री समीर भुजबल के बड़े बेटे पार्थ पवार और बाबा सिद्दीकी भी शामिल हैं। सुनेत्रा पवार को राज्यसभा भेजे जाने के फैसले के पीछे पार्टी में महिला प्रतिनिधित्व को बढ़ाने और बारामती क्षेत्र में अपनी मजबूत स्थिति दर्ज कराने के तौर पर देखा जा रहा है। महाराष्ट्र में एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल की इस्तीफे से खाली हुई सीट पर 25 जून को मतदान होना है।

पिछले साल जुलाई में दो गुटों में बंटा एनसीपी

पिछले साल जुलाई में एनसीपी में बगावत हो गई थी। जिसके बाद अजित पवार और विधायक एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल हो गए। पार्टी पर वर्चस्व की लड़ाई में अजित पवार को असली एनसीपी माना गया। चुनाव आयोग ने पार्टी का नाम और चुनाव चिन्ह उनके नेतृत्व वाले गुट को आवंटित कर दिया। अब शरद पवार उस गुट के मुखिया हैं जिसे एनसीपी (एसपी) नाम दिया गया है।