Mohan Bhagwat: RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि जबतक समाज में भेदभाव रहेगा तबतक हम आरक्षण का समर्थन करते रहेंगे

Mohan Bhagwat: RSS प्रमुख मोहन भागवत ने आरक्षण को लेकर एक बड़ा बयान दिया, उन्होंने कहा कि समाज में जब तक भेदभाव है, तब तक आरक्षण जारी रहना चाहिए।

Mohan Bhagwat: RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि जबतक समाज में भेदभाव रहेगा तबतक हम आरक्षण का समर्थन करते रहेंगे

Mohan Bhagwat: RSS प्रमुख मोहन भागवत ने आरक्षण (Reservation) को लेकर एक बड़ा बयान दिया, उन्होंने कहा कि समाज में जब तक भेदभाव है, तब तक आरक्षण जारी रहना चाहिए।


यह बयान उन्होंने (Mohan Bhagwat) नागपुर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दिया। उन्होंने कहा कि ''सामाजिक व्यवस्था में हमने अपने बंधुओं को पीछे छोड़ दिया। हमने उनकी देखभाल नहीं की और यह 2000 सालों तक चला। जब तक हम उन्हें सही तरह से समानता नहीं देते हैं तब तक कुछ विशेष उपचार तो होना ही चाहिए और आरक्षण उनमें एक है। इस कारण आरक्षण तब तक जारी रहना चाहिए।''

आगे उन्होंने कहा कि “जब तक समाज में ऐसा भेदभाव बना हुआ तबतक आरक्षण रहेगा इसे हटाया नहीं जाएगा। संविधान में आरक्षण का हम संघवाले यानी आरएसएस पूरा समर्थन करते हैं। भेदभाव भले ही नजर न आये, लेकिन यह समाज में आज भी मौजूद है”। 
वित्तीय या राजनीतिक समानता सुनिश्चित करने के लिए नहीं आरक्षण

मोहन भागवत ने कहा कि आरक्षण केवल राजनीतिक या वित्तीय समानता को सुनिश्चित करने के लिए नहीं है। आगे उन्होंने कहा कि इस समाज के कुछ वर्गों ने तो 2000 सालों तक भेद भाव झेला है....क्यों न हम और 200 साल इनके लिए कुछ दिक्कतें उठा लें।

परिवार व्यवस्था पर भी बोल चुके हैं मोहन भागवत

बता दें कि सरसंघचालक मोहन भागवत ने इससे पहले  परिवार व्यवस्था को लेकर अपने विचार रखे थे। उन्होंने कहा था कि दुनिया भर में परिवार व्यवस्था खत्म हो रही है, लेकिन भारत इस संकट से बच गया है क्योंकि 'सच्चाई' इसकी नींव है। मोहन भागवत ने नागपुर में वरिष्ठ नागरिकों की एक सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि हमारी संस्कृति की जड़ें सत्य पर आधारित हैं, हालांकि इस संस्कृति को उखाड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं