Pre wedding ceremony of Anant Ambani: अंबानी परिवार की शादी की देश-विदेश में चर्चा, खर्च जानकर उड़े पाकिस्तान के होश

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) की प्री वेडिंग सेरेमनी (pre wedding ceremony) इस समय काफी सुर्खियों में है। अंबानी परिवार की इस शादी की भारत समेत दुनियाभर में देशों में काफी चर्चा हो रही है। तीन दिन तक चली इस प्री वेडिंग सेरेमनी में देश-दुनिया की तमाम हस्तियां शामिल हुई।

Pre wedding ceremony of Anant Ambani: अंबानी परिवार की शादी की देश-विदेश में चर्चा, खर्च जानकर उड़े पाकिस्तान के होश

Pre wedding ceremony of Anant Ambani: मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) की प्री वेडिंग सेरेमनी (pre wedding ceremony) इस समय काफी सुर्खियों में है। अंबानी परिवार की इस शादी की भारत समेत दुनियाभर में देशों में काफी चर्चा हो रही है। तीन दिन तक चली इस प्री वेडिंग सेरेमनी में देश-दुनिया की तमाम हस्तियां शामिल हुई। बॉलिवुड (bollywood) का एक-एक सितारा पहुंचा, यहां तक कि पॉप स्टार रिहाना (pop star rihanna) से लेकर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Former US President Donald Trump) की बेटी इंवाका ट्रप (inwaka troupe), बिल गेट्स (Bill Gates) जैसे मशहूर लोग भी आए। गुजरात के जामनगर (Jamnagar, Gujarat) में हुए इस समारोह में देश-विदेश से हजारों मेहमान शामिल हुए।

प्री-वेडिंग फंक्शन में खर्च हुए एक हजार करोड़ रुपए 

मुकेश अंबानी ने अपने बेटे के प्री-वेडिंग फंक्शन में ही करीब एक हजार करोड़ रुपए खर्च किये हैं। जिसे देखकर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) के होश उड़ गए। इस दौरान अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग समारोह की पाकिस्तान में काफी चर्चा हो रही है। वहां के हर शख्स की ज़ुबान पर, अनंत अंबानी की प्री वेडिंग समारोह का ही ज़िक्र है। पाकिस्तान के लोग इस बात पर बहुत हैरान हैं कि एक शादी के लिए इतने नामी-गिरामी लोग एक साथ कैसे आ सकते हैं, और इतनी बड़ी रकम एक शादी में कैसे खर्च हो सकती है।

इस दौरान अनंत अंबानी की प्री वेडिंग सेरेमनी को लेकर पाकिस्तान से कई बयान सामने आए हैं। कोई कह रहा है कि इतनी बड़ी रकम में तो पूरे पाकिस्तान की चार बार शादी हो जाती, तो कोई जामनगर की उस जगह को देखने के लिए बार्डर खोलने की मांग कर रहा है। इस बीच कोई इस बात पर भी हैरान हैं कि अंबानी परिवार की इस शादी में पाकिस्तान से किसी को भी नहीं बुलाया गया। 

‘पाकिस्तान के सभी लोगों की दो-चार बार शादी हो जाए’
पाकिस्तान की मशहूर पत्रकार आरजू काजमी (Pakistan's famous journalist Arzoo Kazmi) ने कहा कि, मुकेश अंबानी जितना पैसा अपने एक बेटे की शादी में खर्च कर रहे हैं, इतने में तो पाकिस्तान के सभी लोगों की दो-दो, चार-चार बार शादी हो जाए। पाकिस्तानी पत्रकार ने कहा, इस प्री वेडिंग में एक खास बात ये दिखी कि भारत के बड़े-बड़े एक्टर और एक्ट्रेस आम बाराती की तरह बस में बैठकर जा रहे हैं, जैसे पाकिस्तान में बाराती जाते हैं। आरजू ने तारीफ करते हुए कहा कि यह काम मुकेश अंबानी ही कर सकते हैं। उन्होंने अपने ही मुल्क पाकिस्तान पर तंज कसते हुए एक कहावत का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि, 'बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना’, वैसे ही आज पाकिस्तान की हालत है। मुकेश अंबानी के बेटे की शादी भारत में हो रही है और पाकिस्तान में सिर्फ यही बातें हो रही है। 

प्री वेडिंग में इतना खर्च तो शादी में क्या होगा?
पाकिस्तानी पत्रकार आरजू काजमी ने रिहाना पर भी बात की। उन्होंने कहा कि 74 करोड़ रुपये देकर रिहाना को बुलाया गया। पाकिस्तान में भी अच्छे सिंगर हैं, इनको ही बुला लेते तो, ठीक रहता। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी रुपये में रिहाना को 171 करोड़ देने की चर्चा है, इस पर पाकिस्तान के लोग बावले न हों तो क्या करें। हमारे पास तो जहर खाने के लिए भी पैसे नहीं हैं। आरजू ने कहा कि मुकेश अंबानी ने 50 हजार लोगों को प्री वेडिंग में खाना खिलाया, और 2800 तरह के पकवान बनवाए, जब शादी होगी तो क्या होगा। वहीं पाकिस्तानी इस बात पर भी हैरान है कि अंबानी ने दुनियाभर से लोग बुलाए लेकिन पाकिस्तान से किसी को भी नहीं बुलाया गया। पाकिस्तान में यह भी कहा जा रहा है कि एक हजार करोड़ इस शादी पर खर्च हुए हैं। अगर इसमें से कुछ पैसा, अंबानी गरीब लोगों को कोई काम कराने में खर्च कर देते, तो ये लोग जिंदगी भर याद रखते और इस पैसे से एक बड़ी आबादी की गरीबी दूर हो सकती थी।