Prayagraj Road Accident : प्रयागराज में भीषण सड़क हादसा, डंपर ने बाइक में मारी टक्कर, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत
प्रयागराज में सोमवार को हुए भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 2 बच्चे भी हैं। यह हादसा उस समय हुआ जब शादी समारोह में शामिल होकर परिवार के पांच सदस्य एक ही बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे।
Prayagraj Road Accident : प्रयागराज में सोमवार को हुए भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 2 बच्चे भी हैं। यह हादसा उस समय हुआ जब शादी समारोह में शामिल होकर परिवार के पांच सदस्य एक ही बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे। तभी सामने से आ रहे टैंकर ने बाइक में टक्कर मार दी। ये हादसा प्रयागराज के गंगापार इलाके में रस्तीपुर गांव के पास हुआ।
विवाह समारोह से वापस घर जा रहे थे
मरने वाले सभी जौनपुर के रहने वाले हैं, प्रयागराज के सरायममरेज (Saraiammarej Police Station) से शादी समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे थे। हादसा इतना भीषण था कि किसी के पैर कट गए तो किसी का हाथ दूर जा गिरा। गांव के लोगों ने दौड़कर टैंकर के ड्राइवर को दौड़ाकर पकड़ लिया। घटना की खबर मिलने पर सरायममरेज पुलिस (Prayagraj Police) पहुंच गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है। पुलिस शवों का पोस्टमॉर्टम करवा रही है। टैंकर ड्राइवर को हिरासत में लिया है।
जौनपुर के रहने वाले थे
जौनपुर में मीरगंज थाना (Mirganj police station in Jaunpur) क्षेत्र के चौकी खुर्द निवासी विकास (25) किसानी करता था। वह बुढिया के इनारा से हण्डिया बारात गया था। बारात से लौटने के बाद विकास बाइक से सोमवार सुबह करीब 11 बजे वापस गांव लौट रहा था। बाइक पर उसकी मां सुम्मरी (60 ), चाची जनता देवी (34) और उनके 2 बच्चे दीवाना (7) और लक्ष्मी (8 माह) सवार थे।
CM योगी ने पीड़ित परिवार की मदद के निर्देश
DCP अभिषेक भारती (DCP Abhishek Bharti) ने कहा- 2 थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई है। परिवार वालों को सूचना देकर बुलाया गया है। टैंकर को मौके से पकड़ लिया गया है। ड्राइवर हमारी हिरासत में है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) सड़क हादसे का संज्ञान लिया। उन्होंने संवेदना जताते हुए जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर भेजा है। पीड़ित परिवार की मदद करने का निर्देश दिया है।