Neha Kakkar Birthday: जिस शो से हुईं एलिमिनेट उसी को करने लगीं जज, जानिए नेहा कक्कड़ के स्ट्रगल की कहानी!
सिंगर नेहा कक्कड़ की गिनती आज देश की टॉप सिंगर्स में की जाती है। महज 4 साल की उम्र में माता रानी के जागरण में भजन गाना शुरू करने वालीं नेहा ने कभी सोचा भी नहीं था कि वो इतनी सक्सेज हो जाएंगी। आज नेहा कक्कड़ अपना 36वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। इस खास मौके पर उनसे जुड़ी कुछ इंटरेस्टिंग बातें आपको बताते हैं।
Neha Kakkar Birthday: सिंगर नेहा कक्कड़ की गिनती आज देश की टॉप सिंगर्स (top singers of india) में की जाती है। महज 4 साल की उम्र में माता रानी के जागरण में भजन गाना शुरू करने वालीं नेहा ने कभी सोचा भी नहीं था कि वो इतनी सक्सेज हो जाएंगी। कभी एक छोटे से कमरे में परिवार के साथ रहने वाली नेहा कक्कड़ आज ना सिर्फ करोड़ों रुपये के आलीशान घर में रहती हैं बल्कि करोड़ों की मोटी कमाई भी करती हैं। आज नेहा की लाखों फैन फॉलोइंग है, उनके गाने और आवाज के लोग दिवाने हैं। आज नेहा कक्कड़ अपना 36वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। इस खास मौके पर उनसे जुड़ी कुछ इंटरेस्टिंग बातें आपको बताते हैं।
शौक नहीं मजबूरी ने थमाया माइक
उत्तराखंड के ऋषिकेश में 6 जून 1988 को पैदा हुईं नेहा कक्कड़देश की हाइएस्ट पेड सिंगर्स में शुमार हैं, लेकिन नेहा कि जिंदगी में एक दौर ऐसा भी था जब उन्होंने खिलौने खेलने की उम्र में माइक थाम लिया था।ये उनका शौक नहीं था बल्कि उनके घर की माली हालत ठीक नहीं थी। पिता समोसा बेचकर परिवार का खर्च चलाते थे। ऐसे में नेहा कक्कड़ ने अपनी बड़ी बहन सोनू कक्कड़ के साथ मां का जगराता गाना शुरु कर दिया। 4 साल से लेकर 16 साल की उम्र तक नेहा ने सिर्फ जागरण में गाया।घर का खर्च उठाने में पिता की मदद करने के लिए नेहा ने ऐसा किया था।
जिस शो से हुईं एलिमिनेट उसी को करने लगीं जज
नेहा कक्कड़ परिवार के साथ जब दिल्ली शिफ्ट हो गईं तो उन्होंने सिंगिग में ही करियर बनाने का फैसला कर लिया और पढ़ाई के साथ साथ सिंगिंग के फील्ड में हाथ आजमाने लगीं। आपको जानकर हैरानी होगी कि नेहा कक्कड़ आज जिस'इंडियन आइडल' शो की जज हैं, कभी उन्हें इसी शो से बाहर निकाल दिया गया था।.ये बात उस वक्त की है जब नेहा 11वीं क्लास में थीं, और उन्होंने सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लिया था। लेकिन उन्हें ये कहकर बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था कि उनकी आवाज अच्छी नहीं हैं।
2008 में रिलीज किया एल्बम ‘नेहा द रॉक स्टार’
नेहा कक्कड़ ने साल 2008 में अपना पहला एल्बम रिलीज किया था जिसका नाम था 'नेहा द रॉक स्टार'। इस एल्बम को मीत ब्रदर्स ने कम्पोज किया था। जिसे लोगों के काफी पसंद किया था।
‘सेंकड हैंड जवानी’ गाने से मिली पहचान
नेहा कक्कड़ ने अपने स्ट्रगल के दौर में बॉलीवुड के लिए कई गाने गाए लेकिन उन्हें पहचान मिली फिल्म कॉकटेल के गाने सेकंड हैंड जवानी से।इसके बाद वो सफलता की राह पर चल पड़ी और फिल्म इंडस्ट्री को हिट पे हिट गाने देती रहीं। उन्होंने सनी सनी, लंदन ठुमकदा, काला चश्मा, कर गई चुल, आंख मारे जैसे कई सुपरहिट गाने गाए हैं।.
कभी हिमांश कोहली के प्यार में पागल थीं नेहा
नेहा कक्कड़ कभी एक्टर हिमांश कोहली (himansh kohli) के प्यार में इस कदर पागल थीं कि उन्होंने इंडियन आइडल-10 के मंच पर अपने इश्क का खुलकर इजहार किया था। इस मंच पर नेहा और हिमाश ने सबके सामने अपने प्यार को कबूल किया था दोनों जल्द ही शादी करने वाले थे लेकिन अचानक नेहा-हिमांश ने अपने ब्रेकअप की खबर देकर फैंस को चौंका दिया था।
2020 में पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत से की शादी
नेहा कक्कड़ ने 24 अक्टूबर, 2020 को पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत सिंह से शादी की थी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि रोहनप्रीत ने नेहा से शादी करने से मना कर दिया था।दरअसल, रिलेशनशिप की शुरुआत में नेहा ने रोहनप्रीत से कहा था कि वो किसी रिलेशनशिप में लंबे समय तक नहीं रहना चाहती बल्कि शादी करना चाहती हैं।उस वक्त रोहनप्रीत सिर्फ 25 साल के थे। इसलिए उन्होंने रोहनप्रीत ने नेहा से शादी करने से मना कर दिया था। लेकिन बाद में रोहनप्रीत ने नेहा को फोन कर अपने प्यार का इजहार किया और फिर दोनों ने शादी करने का कर लिया।
नेहा कक्कड़ की नेट वर्थ 104 करोड़
रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेहा कक्कड़ की नेट वर्थ (Neha Kakkar's net worth) करीब 104 करोड़ रुपये है। वो एक महीने में करीब दो करोड़ रुपये कमाती हैं। यानी सालभर में उनकी कमाई करीब 25 करोड़ रुपये है।नेहा कक्कड़ एक गाने के लिए 10-20 लाख रुपये फीस लेती हैं। लेकिन नेहा को सबसे ज्यादा पैसे फिल्मों के गाने या किसी म्यूजिक वीडियो से नहीं, बल्कि कॉन्सर्ट से मिलते हैं।
ऋषिकेश और मुंबई में आलीशान घर
नेहा कक्कड़ मुंबई के प्राइम एरिया में एक शानदार और आलीशान घर में रहती हैं। जिसकी कीमत करीब डेढ़ करोड़ रूपये हैं। इसके अलावा नेहा का ऋषिकेश में भी एक बंगला है। इसके अलावा नेहा कक्कड़ के पास Audi Q7, मर्सिडीज बेंज GLS 350 और BMW जैसी कारें हैं, जिनकी कीमत करोड़ों में है।