Gaziabad lift news: लिफ्ट में हादसे का बढ़ रहा खतरा, गाजियाबाद में पिता-पुत्री फंसे

गाजियाबाद के प्रतीक ग्रैंड सिटी सिद्धार्थ विहार के निवासियों का कहना है कि सोसाइटी में लिफ्ट की समस्या दिनों दिन गंभीर होती जा रही है। शुक्रवार को सोसाइटी निवासी अपनी पुत्री के साथ लिफ्ट में फंस गए।

Gaziabad lift news: लिफ्ट में हादसे का बढ़ रहा खतरा, गाजियाबाद में पिता-पुत्री फंसे

Gaziabad lift news: पिछले कई दिनों से लिफ्ट में फंसने के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। ये मामले जानलेवा भी साबित हो रहे हैं और लोगों में काफी ज्यादा दहशत पैदा कर रहे हैं। ताजा मामला गाजियाबाद (Gaziabad) से आया है। जहां पर एक पिता-पुत्री लिफ्ट में फंस गए और इमरजेंसी डोर बेल ने भी काम नहीं किया। एक तेज झटके के साथ लिफ्ट 25वें फ्लोर से सीधे बेसमेंट में आकर रूकी।

लिफ्ट में हो रही है लगातार दिक्कतें

गाजियाबाद के प्रतीक ग्रैंड सिटी सिद्धार्थ विहार (Prateek Grand City Siddharth Vihar) के निवासियों का कहना है कि सोसाइटी में लिफ्ट की समस्या दिनों दिन गंभीर होती जा रही है। शुक्रवार को सोसाइटी निवासी अपनी पुत्री के साथ लिफ्ट में फंस गए। सोसाइटी निवासी सुधाकर यादव अपनी बेटी को स्कूल छोड़ने के लिए लिफ्ट में जा रहे थे। वो 25वें फ्लोर पर रहते हैं और जैसे ही लिफ्ट में चढ़े लिफ्ट के डिस्प्ले पर कुछ भी दिखना बंद हो गया। जिसके बाद उन्होंने तुरंत इमरजेंसी बेल और टेलीफोन का बटन भी दबाया, लेकिन कोई मदद नहीं मिली। काफी देर तक फंसे रहने के बाद लिफ्ट एक जोरदार झटके के साथ नीचे जाने लगी। इस कारण से पिता-पुत्री दोनों बेहद डर गए। लिफ्ट झटके से बेसमेंट में जाकर रुकी।

लिफ्ट में कमांड टूटने से हुआ हादसा

जैसे ही लिफ्ट बेसमेंट में रुकी दोनों बाप बेटी ने बड़ी ही फुर्ती से अपनी जान बचाई और बाहर निकलें। बाद में घटना की सूचना देने पर लिफ्ट कंपनी के मैकेनिक ने बताया कि लिफ्ट की कमांड यूनिट टूट जाने के कारण लिफ्ट के सेंसर्स ने काम करना बंद कर दिया था। साथ ही बताया कि लिफ्ट मैन के न होने के कारण अप्रशिक्षित गार्ड द्वारा चलती हुई लिफ्ट को खोलने का प्रयास किया, जिससे लिफ्ट में जोरदार झटका लगा, जो कि जानलेवा हो सकता था। हालांकि अभी दोनों पिता-पुत्री सुरक्षित है।