Demonstration in Pakistan: हिजबुल्लाह चीफ की मौत के विरोध में पाकिस्तान में प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
पाकिस्तान के कराची में रविवार को हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की हत्या के विरोध में जबरदस्त प्रदर्शन हुआ। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कराची में भीड़ अचानक हिंसक हो गई जिसे तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इसके साथ ही पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी छोड़े।
Demonstration in Pakistan: पाकिस्तान (Pakistan) के कराची (karachi) में रविवार को हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह (Hezbollah Chief Hassan Nasrallah) की हत्या के विरोध में जबरदस्त प्रदर्शन हुआ। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कराची में भीड़ अचानक हिंसक हो गई जिसे तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इसके साथ ही पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी छोड़े। वहीं इस कार्रवाई से आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर पत्थरबाजी की।
कराची में अमेरिकी दूतावास के ओर बढ़ रही थी रैली
जानकारी के मुताबिक, भीड़ कराची में स्थित अमेरिकी दूतावास (US Embassy) के ओर बढ़ रही थी, जिसे रोकने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। यह रैली पाकिस्तान (Pakistan) के शिया इस्लामी राजनीतिक संगठन मजलिस वहदत-ए- मुस्लिमीन (Shia Islamic political organization Majlis Wahdat-e-Muslimeen) के नेतृत्व में निकाली जा रही थी।
तय रास्ते से अलग जा रही थी रैली
मजलिस वहदत-ए- मुस्लिमीन ने कहा कि उनकी भीड़ शांतिपूर्वक थी। वहीं, कराची पुलिस ने बताया कि ये रैली अपने तयशुदा रास्ते से अलग होकर अमेरिकी दूतावास की ओर बढ़ने लगी थी, जिसे रोकने की कोशिश की गई। जिसके बाद लोग आक्रामक हो गए। जिनपे काबू पाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। कराची के अलावा नसरल्लाह की हत्या के विरोध में पाकिस्तान के दूसरे हिस्सों में भी रैलियां निकाली गईं।
लेबनान में 100 से ज्यादा लोग मरे
लेबनान के स्वास्थ्य विभाग (Lebanon's health department) के मुताबिक, रविवार (29 सितंबर) को हुए इजराइली हमले में कम से कम 105 लोग मारे गए और 359 लोग घायल भी हुए हैं। सबसे ज्यादा मौत दक्षिणी लेबनान में हुई। जहां 48 लोगों की मौत हुई है। वहीं, बेका घाटी में 33 लोग मारे गए हैं।
इजराइल ने यमन पर भी बरसाए बम, 4 हूती विद्रोहियों की मौत
लेबनान में हमले के बाद इजराइल ने रविवार (29 सितंबर) को यमन पर भी बड़ा हमला किया। इजराइल ने हूती ठिकानों पर बमबारी और रॉकेट बरसाएं। जिससे हूतियों के 12 जेट, पावर प्लांट और होदियाह शहर का बंदरगाह नष्ट हो गया। वहीं इस इजराइली हमले में ईरान समर्थित 4 हूती विद्रोहियों की मौत हो गई है और 50 से अधिक लोग घायल हुए है।
हिजबुल्ला चीफ हसन नसरल्ला की डेडबॉडी बरामद
उधर, इजराइल ने रविवार को भी लेबनान के कई और शहरों में रॉकेट दागे और बम बरसाए। इस हमले में हिजबुल्ला सेंट्रल काउंसिल (Hezbollah Central Council) का डिप्टी हेड नबील काउक भी मारा गया है। वहीं, लेबनान में हिजबुल्ला चीफ हसन नसरल्ला (Hezbollah Chief Hassan Nasrallah) की डेडबॉडी बरामद कर ली गई है। नसरल्लाह के शव को हमले वाली जगह से बरामद किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नसरल्लाह के शरीर पर हमले के निशान नहीं मिले हैं। उसकी मौत की वजह दम घुटने से मानी जा रही है।