Allahabad Lok Sabha Elections 2024 : इलाहाबाद से कांग्रेस प्रत्याशी उज्जवल रमण सिंह ने दर्ज की जीत, जनता का जताया आभार
देश भर में 543 सीटों पर काउंटिंग जारी है। अभी तक के रुझानों में एनडीए ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं इंडिया गठबंधन लीड बनाए हुए है। इलाहाबाद लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी उज्जवल रमण सिंह ने बड़ी जीत हासिल की है।
Allahabad Lok Sabha Elections 2024 : देश भर में 543 सीटों पर काउंटिंग जारी है। अभी तक के रुझानों में एनडीए ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं इंडिया गठबंधन लीड बनाए हुए है। इलाहाबाद लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी उज्जवल रमण सिंह ने बड़ी जीत हासिल की है।
ये जीत कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की जीत है
जीत हासिल करने के बाद मीडियाकर्मियों से मुखातिब होते हुए उज्जवल रमण सिंह ने कहा कि ये जीत प्रयागराज की जनता की जीत है। ये इंडिया गठबंधन के नेताओं की जीत है। ये जीत कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की जीत है। ये जीत मेरे पिता रेवती रमण सिंह को समर्पित है, जिन्होंने 50 साल तक इस क्षेत्र की सेवा की।
हमारा एजेंडा प्रयागराज का विकास
उन्होंने आगे कहा कि हमारा एजेंडा प्रयागराज का विकास और जनता की सेवा है। क्षेत्र के विकास में मेरी तरफ से कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जाएगी। जितनी मेरी ताकत है, प्रयागराज को आगे बढ़ाने की कोशिश करूंगा। मुझे जनता ने जो आशीर्वाद प्रेम और सहयोग दिया, उसके लिए मैं क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त करता हूं। जनता ने जिस उम्मीद के साथ मुझे चुना है, उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा।