Ajay Rai Nomination: पीएम मोदी के खिलाफ तीसरी बार चुनावी मैदान में उतरे अजय राय, आज करेंगे नामांनकन

I.N.D.I गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय आज वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन करेंगे। अजय राय तीसरी बार पीएम मोदी के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरे हैं, हालांकि लोकसभा सीट पर यह उनका चौथा नामांकन है। बता दें कि काशी मे 1 जून को चुनाव होगा। 

Ajay Rai Nomination: पीएम मोदी के खिलाफ तीसरी बार चुनावी मैदान में उतरे अजय राय, आज करेंगे नामांनकन

Ajay Rai Nomination : I.N.D.I गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय आज वाराणसी लोकसभा (Varanasi Lok Sabha ) सीट से नामांकन करेंगे। अजय राय तीसरी बार पीएम मोदी के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरे हैं, हालांकि लोकसभा सीट पर यह उनका चौथा नामांकन है। बता दें कि काशी मे 1 जून को चुनाव होगा। 

काल भैरव के दर्शन कर नामांकन के लिए निकले

अजय राय आज सुबह 6:30 बजे पैदल लोहटिया पर बड़ा गणेश के दर्शन और पूजन करने के लिए निकले। यहां से फिर बाबा काल भैरव के दर्शन किया और इसके बाद बाबा विश्वनाथ की पूजा अर्चना कर सुबह 9 बजे बेनिया बाग में राजनारायण पार्क पहुंचे। यहां उन्होंने राजनारायण की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया इसके बाद वो साइकिल से नामांकन के लिए रवाना हुए। फिर राजनारायण पार्क से लहुराबीर पार्क पहुंचेंगे, फिर यहां से चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यापर्ण करेंगे और इसके बाद मलदहिया पर सरदार पटेल की मूर्ति पर माल्यापर्ण कर समर्थकों के साथ नदेसर के लिए रवाना होंगे। इसके बाद वो कचहरी जायेंगे और यहां महात्मा गांधी, भीमराव आंबेडकर और कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे।

कल की थी बैठक

वहीं आजय राय ने आज नामांकन से पहले कल एक बैठक की थी। जिसका संचालन महानगर महासचिव योगेन्द्र यादव ने किया। इस बैठक में बहादुर सिंह यादव, सूबेदार सिंह, दिलशाद अहमद,  संतोष यादव, आरती यादव, वली मोहम्मद, चन्द्रशेखर, जाहिद नासिर,महेन्द्र सिंह यादव, अशफाक अहमद (डबलू), अखिलेश यादव, अजय चौधरी, अजहर अली सिद्दीकी, विजय जायसवाल, कमल पटेल, सैयद नईम, रामजी यादव, राजवीर राज आदि मैजूद रहे। 

अजय राय के नामांकन जुलूस को ऐतिहासिक बनाना है - दिलीप डे

बता दें कि समाजवादी पार्टी महानगर इकाई की गुरुवार को हुई बैठक की अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष दिलीप डे ने कहा कि इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय के नामांकन जुलूस को ऐतिहासिक बनाना है। इसके लिए बिना थके हर कार्यकर्ता को हाड़तोड़ मेहनत करने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि बेनियाबाग पार्क से पूर्वाह्न नौ बजे अजय राय का नामांकन जुलूस निकलेगा और कचहरी के लिए प्रस्थान करेगा। हर वार्ड से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता सायकिल के साथ बेनिया पार्क पूर्वाह्न नौ बजे के पहले अवश्य पहुंच जाए।