Aditya L1 Mission: 19 सितंबर को पृथ्‍वी की कक्षा छोड़कर सूरज की ओर रवाना होगा Aditya-L1

Aditya L1 Mission: 19 सितंबर को लगभग दो बजे तड़के Aditya-L1 पृथ्वी की कक्षा से विदा लेकर वेधशाला लैंगरेंजियन प्‍वाइंट-1 की ओर बढ़ेगा

Aditya L1 Mission: 19 सितंबर को पृथ्‍वी की कक्षा छोड़कर सूरज की ओर रवाना होगा Aditya-L1

Aditya L1 Mission: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) आदित्य-एल1 को 19 सितंबर को सूर्य की ओर रवाना कारेगा। सौर वायुमंडल का अध्ययन करने निकला आदित्य एल-1 (Aditya L-1) पृथ्वी के चौथी कक्षा में पहुंच गया है। अब अगला पड़ाव पृथ्वी (Earth) की कक्षा को छोड़ सूर्य की कक्षा (sun's orbit ) की अग्रसर होने का है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन(ISRO) ने एक्स पर यह जानकारी दी की, शुक्रवार तड़के 2.15 बजे आदित्‍य एल-1 की कक्षा का चौथा सफल उन्‍नयन किया गया।

छोड़ देगा पृथ्वी की कक्षा

अंतरिक्ष एजेंसी ISRO ने कहा, “बेंगलुरु (Bengaluru), श्रीहरिकोटा (Sriharikota) स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (Satish Dhawan Space Center) और पोर्ट ब्लेयर (Port Blair) में इसरो के ग्राउंड स्टेशनों ने इस ऑपरेशन के दौरान उपग्रह को ट्रैक किया, जबकि वर्तमान में आदित्य-एल 1 (Aditya L-1) के लिए फिजी द्वीप समूह में एक परिवहनीय टर्मिनल पोस्ट-बर्न ऑपरेशन का समर्थन करेगा।” इसरो के अनुसार, आदित्‍य एल-1 अब 256 किमी गुना 1,21,973 किमी की अपनी नई कक्षा में है। इसके आलावा इसरो ने कहा कि अगले मैनोवर में यानी कि 19 सितंबर को लगभग दो बजे तड़के आदित्य-एल1 पृथ्वी की कक्षा से विदा होकर वेधशाला लैंगरेंजियन प्‍वाइंट-1 (एल-1) (Observatory Lagrangian Point-1)  की ओर बढ़ेगा।

2 सितंबर को हुई थी लॉन्चिंग

भारतीय स्पेस एजेंसी इसरो ने दो सितंबर को भारत के पहले सौर मिशन आदित्य-एल1 की लॉन्चिंग की थी। इसरो ने पीएसएलवी सी57 (PSLV C57) लॉन्च व्हीकल से आदित्य एल1 को सफलतापूर्वक लॉन्च किया था। लॉन्चिंग आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से हुई थी। यह मिशन भी चंद्रयान-3 की तरह पहले पृथ्वी की परिक्रमा करेगा और फिर यह तेजी से सूरज की दिशा में उड़ान भरेगा।