Akhilesh Yadav: सदन में दबाई नहीं जाएगी विपक्ष की आवाज, न ही निष्कासन की होगी कार्यवाही- अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ओम बिरला को दूसरी बार लोकसभा स्पीकर बनने पर बधाई दी। संसद सत्र के तीसरे दिन लोकसभा स्पीकर के चुनाव के बाद अखिलेश यादव ने कहा कि, आपके पास 5 साल का अनुभव है।
Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने ओम बिरला (Om Birla) को दूसरी बार लोकसभा स्पीकर (lok sabha speaker) बनने पर बधाई दी। संसद सत्र के तीसरे दिन लोकसभा स्पीकर के चुनाव के बाद अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि, आपके पास 5 साल का अनुभव है। उम्मीद है अब विपक्ष की आवाज दबाई नहीं जाएगी और न ही निष्कासन जैसी कार्यवाही की जाएगी।
तंज कसते हुए बोले अखिलेश यादव
लोकसभा में तंज कसते हुए अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि आपका अंकुश विपक्ष पर तो रहता ही है, सत्ता पक्ष पर भी रहे। आपके इशारे पर सदन चलता है, इसका उल्टा न हो। वहीं सपा अध्यक्ष का ये अंदाज देख कर ओम बिरला मुस्कराने लगे। इस बीच अखिलेश के पीछे बैठी उनकी पत्नी और सपा सांसद डिंपल यादव भी अपनी हंसी रोक नहीं पाईं।
ध्वनि मत से हुआ लोकसभा स्पीकर का चुनाव
दरअसल, 24 जून से संसद का पहला सत्र जारी है। आज सत्र का तीसरा दिन है। कोटा से बीजेपी सांसद और एनडीए प्रत्याशी ओम बिरला (Om Birla) ध्वनि मत से लोकसभा स्पीकर चुने गए। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और सदन में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) उन्हें आसंदी तक छोड़ने आए। वहीं, बीते 2 दिन में उत्तर प्रदेश के 79 सांसदों ने शपथ ली। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) समेत सपा के अन्य सांसदों ने संविधान की कॉपी हाथ में लेकर शपथ ली। गाजीपुर से सपा सासंद अफजाल अंसारी (Afzal Ansari) इकलौते ऐसे सांसद हैं, जो आज शपथ ले सकते है।
आपको पुराने और नए सदन दोनों का अनुभव- अखिलेश
समाजवादी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि आपको प्रधानमंत्री और विपक्ष के नेता ने बधाई दी। मैं भी उनसे जुड़कर लोकसभा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देना चाहता हूं। आप इस सदन के दोबारा स्पीकर चुने गए हैं। आपको पुराने और नए सदन दोनों का अनुभव है। जिस पद पर आप बैठे हैं, इससे बहुत गौरवशाली परंपराएं जुड़ी हुई हैं। हम यही उम्मीद करते हैं कि अब बिना भेदभाव के सदन बढ़ेगा।
महान पद की जिम्मेदारी भी महान है- अखिलेश
अखिलेश यादव ने आगे कहा कि लोकसभा अध्यक्ष के रूप में आप हर सांसद और हर पार्टी को बराबरी का मौका और सम्मान देंगे। निष्पक्षता इस महान पद की जिम्मेदारी भी महान है। आप लोकतांत्रिक न्याय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में बैठे हैं। हम सबकी आपसे उम्मीद है कि अब किसी भी जनप्रतिनिधि की आवाज दबाई नहीं जाएगी। न ही निष्कासन जैसी कार्रवाई के जरिए सदन की गरिमा को ठेस पहुंचाएं। आपका अंकुश विपक्ष पर तो रहता ही है, सत्ता पक्ष पर भी रहे।
हम आपके हर न्यायसंगत निर्णय के साथ खड़े है- अखिलेश
अखिलेश यादव ने कहा कि आपके इशारे पर सदन चले, इसका उल्टा न होने पाए। हम आपके हर न्यायसंगत निर्णय के साथ खड़े हैं। मैं पहली बार नए सदन में आया हूं। मुझे लगा कि हमारे स्पीकर की कुर्सी बहुत ऊंची होगी क्योंकि मैं जिस सदन को छोड़कर आया हूं, वहां स्पीकर की कुर्सी बहुत ऊंची है। अध्यक्ष जी, मैं किससे कहूं कि आपकी कुर्सी और ऊंची हो जाए। मैं यही चाहता हूं कि आप सदन में जितना सत्ता पक्ष का सम्मान करेंगे, उतना ही विपक्ष का भी सम्मान करेंगे।
अखिलेश ने आतिशी से की मुलाकात
वहीं, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने आप नेता आतिशी (aap neta atishi) से मुलाकात कर उनका हाल जाना। आतिशी से मुलाकात के बाद अखिलेश ने कहा कि जब से केंद्र में बीजेपी की सरकार बनी है। दूसरे दलों के मुख्यमंत्रियों की तकलीफ भी बढ़ी है। उन्हें केंद्र से किसी प्रकार की मदद नहीं मिल रही है। सबसे ज्यादा भेदभाव दिल्ली सरकार और अरविंद केजरीवाल के साथ किया जा रहा है। केंद्र सरकार लगातार दिल्ली की आप सरकार को गिराने के लिए उन्हें तकलीफ पहुंचा रही है। वहीं, अब जब उन्हें जेल से बाहर आने की उम्मीद थी तो उन पर फिर से नया मुकदमा लगाकर उनको फंसा दिया गया। ईडी और सीबीआई के लोग लगातार उनको ही फंसाते हैं, जिनसे बीजेपी को खतरा होता है।