Ramendu Sinha: टीएमसी नेता रामेंदु सिन्हा के बिगड़े बोल, राम मंदिर को बताया 'अपवित्र'
पश्चिम बंगाल में तारकेश्वर से टीएमसी विधायक रामेंदु सिन्हारे के एक बयान के बाद राजनीतिक घमासान तेज हो गया है। इस बयान में वो राम मंदिर को 'अपवित्र' और 'दिखावटी' बता रहे हैं।उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
Ramendu Sinha: पश्चिम बंगाल में तारकेश्वर से टीएमसी विधायक रामेंदु सिन्हारे के एक बयान के बाद राजनीतिक घमासान तेज हो गया है। इस बयान में वो राम मंदिर को 'अपवित्र' और 'दिखावटी' बता रहे हैं। उनका एक वीडियो भी सामने आया है।
जनसभा को संबोधित करते हुए कही ये बात
सिन्हारे का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो एक जनसभा को संबोधित करते हुए कह रहे हैं, "मुझे ऐसा लगता है कि किसी भी हिंदू को राम मंदिर में पूजा करने नहीं जाना चाहिए। मेरे हिसाब से यह एक अपवित्र जगह है। यहां सब कुछ दिखावटी है।" उनके इस ब्यान की हर तरफ आलोचना हो रही है।
नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु ने सिन्हारे पर किया पलटवार
वहीं, सिन्हारे के इस बयान पर नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि वह इस व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएंगे, जिन्होंने ऐसा बयान देकर सभी हिंदुओं की भावना को ठेस पहुंचाया है।नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने अपने बयान में कहा, "यह टीएमसी नेताओं का असली चरित्र है। अब हिंदुओं पर हमला करने की ढिठाई अपने चरम पर पहुंच चुकी है। इसलिए अब ये लोग भगवान राम के पवित्र मंदिर को अपवित्र बता रहे हैं।"
यह है तृणमूल कांग्रेस के नेताओं की सच्चाई। हिन्दुओं पर आक्रमण करते करते उनकी हिम्मत इतनी बड़ गई है कि वह अब भगवान श्री राम के भव्य मंदिर को 'अपवित्र' बताने की धृष्टता कर रहे हैं।
तारकेश्वर विधानसभा क्षेत्र के विधायक - रामेंदु सिन्हा रॉय, जो आरामबाग संगठनात्मक जिले के टीएमसी… pic.twitter.com/RZ95yPDY5V — Suvendu Adhikari (Modi Ka Parivar) (@SuvenduWB) March 4, 2024
सुवेंदु अधिकारी ने वीडियो शेयर कर की आलोचना
उन्होंने अपने सोशल मीडिया एक्स अकाउंट पर इसका वीडियो भी शेयर किया। जिसमें उन्होंने लिखा यह है तृणमूल कांग्रेस के नेताओं की सच्चाई। हिन्दुओं पर आक्रमण करते करते उनकी हिम्मत इतनी बड़ गई है कि वह अब भगवान श्री राम के भव्य मंदिर को 'अपवित्र' बताने की धृष्टता कर रहे हैं। तारकेश्वर विधानसभा क्षेत्र के विधायक - रामेंदु सिन्हा रॉय, जो आरामबाग संगठनात्मक जिले के टीएमसी अध्यक्ष भी हैं, उन्होंने भव्य राम मंदिर को अपवित्र करार दिया है। उन्होंने यह भी कहा है कि किसी भी भारतीय हिंदू को ऐसे अपवित्र स्थल पर पूजा नहीं करनी चाहिए। उनके इस वर्णन से भगवान श्री राम के प्रति टीएमसी नेतृत्व की अनुभूति उजागर होता है। मैं न केवल उनके इस अपमानजनक बयान की कड़ी निंदा करता हूं, बल्कि दुनिया भर के हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले ऐसे घृणित बयान के लिए इस व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की भी तैयारी कर रहा हूं।