Oath Taking in Lok Sabha : शपथ के नियम में बदलाव, लोकसभा में शपथ के दौरान नहीं लग सकेंगे नारे
लोकसभा के कुछ सदस्यों द्वारा शपथ के दौरान नारेबाजी करने के बाद अध्यक्ष ओम बिरला (Lok Sabha Speaker) ने नियम में संशोधन किया है, जिसके मुताबिक निर्वाचित सांसद सदन (Lok Sabha MP) के सदस्य के रूप में शपथ लेते समय कोई भी अतिरिक्त टिप्पणी नहीं कर सकते।
Oath Taking in Lok Sabha : लोकसभा के कुछ सदस्यों द्वारा शपथ के दौरान नारेबाजी करने के बाद अध्यक्ष ओम बिरला (Lok Sabha Speaker) ने नियम में संशोधन किया है, जिसके मुताबिक निर्वाचित सांसद सदन (Lok Sabha MP) के सदस्य के रूप में शपथ लेते समय कोई भी अतिरिक्त टिप्पणी नहीं कर सकते। दरअसल शपथ ग्रहण के दौरान ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने जय फिलिस्तीन का नारा लगाया था। जिसको लेकर काफी विवाद पैदा हो गया था। ओवैसी के अलावा कई अन्य सांसदों ने भी अलग-अलग नारे लगाए थे।
प्रारूप के अनुसार ही लेनी होगी शपथ
नए नियम (New rules of MP oath) के मुताबिक, अब भविष्य में शपथ लेने वाले निर्वाचित सांसदों को संविधान के अंतर्गत शपथ के प्रारूप के अनुसार ही शपथ लेना होगा। अब सांसद शपथ लेते समय ना तो नारे लगा पाएंगे और ना ही अपने शपथ में कोई और शब्द जोड़ पाएंगे। लोकसभा अध्यक्ष (Om Birla) के निर्देश के मुताबिक, लोकसभा (Lok Sabha) में प्रक्रिया और कार्य संचालन के नियमों (17वें संस्करण) के नियम 389 में बदलाव कर दिया गया है। नियम 389 के निर्देश-1 में खंड- 2 के बाद अब एक नया खंड-3 जोड़ा गया है। इसके मुताबिक, एक सदस्य भारत के संविधान की तीसरी अनुसूची में इस उद्देश्य के लिए निर्धारित प्रपत्र के अनुसार ही शपथ लेगा और उस पर हस्ताक्षर करेगा। शपथ के साथ उपसर्ग या प्रत्यय के रूप में कोई भी टिप्पणी या किसी भी अन्य शब्द या अभिव्यक्ति का उपयोग नहीं करेगा।
ओवैसी ने 'जय फिलिस्तीन' का दिया ता नारा
18वीं लोकसभा (18th Lok Sabha) के पहले सत्र के दौरान AIMIM मुखिया (AIMIM chief) असदुद्दीन ओवैसी ने संसद सदस्यता की शपथ लेने के बाद सदन में 'जय भीम, जय मीम, जय तेलंगाना और सबसे आखिर में 'जय फिलिस्तीन' का नारा लगा कर एक नया विवाद खड़ा कर दिया था। ओवैसी के अलावा कई अन्य सांसदों ने भी संसद सदस्यता की शपथ लेने से पहले या बाद में सदन में नारे लगाते नजर आए।
सांसदों के नारे पर मचा था बवाल
राहुल गांधी (Opposition Leader) ने शपथ के बाद जय हिन्द और जय संविधान का नारा लगाया था। वहीं बरेली से भाजपा सांसद छत्रपाल गंगवार (BJP MP Chhatrapal Gangwar) ने हिंदू राष्ट्र की जय का नारा लगाया था। इसके अलावा अयोध्या से सपा सांसद अवधेश राय ने शपथ ली तो जय अयोध्या, जय अवधेश के नारे लगा लगाए। हेमा मालिनी ने शपथ की शुरुआत राधे-राधे से की थी। इस पर विवाद बढ़ने के बाद अब लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सांसदों के शपथ ग्रहण को लेकर नियम को बदलते हुए इसे और ज्यादा कठोर बना दिया है।
ये भी पढ़ें..