Lok Sabha Election 2024 : निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल के चार जिलाधिकारियों के तबादले का दिया निर्देश

लोकसभा चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल के चार जिला मजिस्ट्रेट के स्थानांतरण का निर्देश दिया है>ईसीआई ने जिन चार जिलों के डीएम को बदलने का आदेश दिया है, उनमें पूर्वी मिदनापुर, पूर्वी बर्दवान, झारग्राम और बीरभूम शामिल हैं।

Lok Sabha Election 2024  : निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल के चार जिलाधिकारियों के तबादले का दिया निर्देश

Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल के चार जिला मजिस्ट्रेट के स्थानांतरण का निर्देश दिया है।ईसीआई ने जिन चार जिलों के डीएम को बदलने का आदेश दिया है, उनमें पूर्वी मिदनापुर, पूर्वी बर्दवान, झारग्राम और बीरभूम शामिल हैं।

चारों जिलों के डीएम IAS के नहीं हैं

सीईओ कार्यालय के सूत्रों ने कहा कि इनमें से कोई भी डीएम भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) कैडर का अधिकारी नहीं है और ये सभी पश्चिम बंगाल सिविल सेवा (कार्यकारी) श्रेणी के हैं। नवीनतम तबादले इस बात का संकेत हैं कि पश्चिम बंगाल में नौकरशाही और पुलिस प्रशासन की पोल पैनल द्वारा कितनी बारीकी से जांच की जा रही है।

DGP बदलने के दिए थे आदेश

इस सप्ताह की शुरुआत में ईसीआई ने कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार के स्थान पर 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी विवेक सहाय को नियुक्त करने का आदेश दिया था। हालांकि, 24 घंटे के भीतर निर्वाचन आयोग ने विवेक सहाय की जगह 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी संजय मुखर्जी को नियुक्त कर दिया।