BRICS summit: ब्रिक्स सम्मेलन का आज दूसरा दिन, पीएम मोदी चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से करेंगे मुलाकात
रूस के कजान में ब्रिक्स का 16वां सम्मेलन चल रहा है। ब्रिक्स समिट का आज दूसरा दिन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार (22 अक्टूबर) दोपहर कजान पहुंचे थे। पीएम मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच द्विपक्षीय मुलाकात हुई।
BRICS summit: रूस के कजान (kazan of russia) में ब्रिक्स का 16वां सम्मेलन चल रहा है। ब्रिक्स समिट (BRICS summit) का आज दूसरा दिन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) मंगलवार (22 अक्टूबर) दोपहर कजान पहुंचे थे। पीएम मोदी (PM Modi) और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) के बीच द्विपक्षीय मुलाकात हुई। इस दौरान पुतिन ने भारत और रूस के बीच ऐतिहासिक संबंधों का जिक्र किया। पीएम मोदी ने पुतिन को अगले साल ब्रिक्स शिखर सम्मेलन (BRICS summit) के लिए भारत आने का न्योता भी दिया।
5 साल बाद शी जिनपिंग से मिलेंगे पीएम मोदी
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Chinese President Xi Jinping) के बीच आज द्विपक्षीय बातचीत होगी। दोनों नेताओं के बीच लगभग 5 साल बाद यह औपचारिक वार्ता होने जा रही है। साल 2020 में गलवान घाटी में हुए संघर्ष के बाद दोनों देशों के बीच गंभीर मतभेद हो गया था। वहीं रूस में आज ये बैठक ऐसे वक्त में होने जा रही है, जब लद्दाख (Ladakh) में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर भारत और चीन के बीच पिछले चार सालों से चल रहा विवाद सुलझ गया है। अंतिम बार अक्टूबर 2019 में तमिलनाडु (Tamil Nadu) के ऐतिहासिक शहर महाबलीपुरम (Mahabalipuram) में पीएम मोदी (PM Modi) और शी जिनपिंग (Xi Jinping) के बीच औपचारिक बैठक हुई थी।
पुतिन ने किया डिनर का आयोजन
ब्रिक्स का 16वां सम्मेलन का नेतृत्व कर रहे रूस के राष्ट्रपति पुतिन (President Putin) ने मंगलवार को BRICS देशों के नेताओं के लिए डिनर का आयोजन किया। इस दौरान पुतिन के साथ मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Chinese President Xi Jinping) म्यूजिकल कन्सर्ट का लुत्फ उठाते नजर आए। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (President Vladimir Putin) के साथ द्विपक्षीय वार्ता की। इस बाद पीएम मोदी (PM Modi) ने ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेज़ेशकियान (Iranian President Massoud Pezeshkian) से भी मुलाकात की।
पीएम मोदी और पुतिन के बीच कई मुद्दों पर हुई चर्चा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) के बीच द्विपक्षीय बैठक में यूक्रेन युद्ध, रक्षा संबंधों, रूसी सेना में सेवारत भारतीय नागरिकों और परमाणु ऊर्जा सहयोग पर चर्चा हुई। पीएम मोदी ने दोहराया कि युद्ध के समाधान के लिए वार्ता और कूटनीति ही आगे का रास्ता है। उन्होंने पुतिन को यूक्रेनी नेतृत्व के साथ अपनी बातचीत और पहल के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि भारत शांति लाने में योगदान देने के लिए हर समय तैयार है।
पुतिन की बात सुनकर खिलखिला उठे पीएम मोदी
वहीं, द्विपक्षीय वार्ता के दौरान पीएम मोदी हिंदी और राष्ट्रपति पुतिन रूसी भाषा में बोल रहे थे। दोनों नेताओं की बातों को रूसी और हिंदी में अनुवाद करने के लिए ट्रांसलेटर भी मौजूद थे। इस दौरान पुतिन ने पीएम मोदी (PM Modi) को संबोधित करते हुए कहा कि भारत और रूस के रिश्ते इतने मजबूत हैं कि मुझे लगता है कि आप मेरी बातें बिना ट्रांसलेटर की मदद के भी समझ सकते हैं। पुतिन की ये बात सुनकर पीएम मोदी (PM Modi) खिलखिला उठे। व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि मॉस्को (moscow) और नई दिल्ली (New Delhi) के संबंध बहुत खास हैं और समय के साथ और मजबूत हो रहे हैं। इसके जवाब में पीएम मोदी ने कहा कि पिछले तीन महीनों में मेरा रूस का यह दूसरा दौरा है, जो दोनों देशों के बीच की गहरी साझेदारी और दोस्ती को दर्शाता है।