BJP National Convention Live Update : अमित शाह रविवार को पेश किआ कांग्रेस और 'इंडिया' गठबंधन के खिलाफ प्रस्ताव

भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन के दूसरे और अंतिम दिन रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कांग्रेस और 'इंडिया' गठबंधन के खिलाफ प्रस्ताव पेश कर सकते हैं।

BJP National Convention Live Update : अमित शाह रविवार को पेश किआ कांग्रेस और 'इंडिया' गठबंधन के खिलाफ प्रस्ताव

BJP National Convention Live Update : भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन के दूसरे और अंतिम दिन रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कांग्रेस और 'इंडिया' गठबंधन के खिलाफ प्रस्ताव पेश किया। अमित शाह ने "बीजेपी देश की आशा और विपक्ष की हताशा" प्रस्ताव पेश करते हुए कहा कि देश ने तय कर लिया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर से देश के पीएम बनेंगे, इसमें कोई संदेह नहीं है। उन्होंने कहा कि दुनिया में कहीं भी जाओगे तो लोग पूछेंगे कि मोदी के भारत से आ रहे हो।

मोदी जी ने 10 ही साल में ही परिवारवाद किया

केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने कहा, "75 वर्ष में इस देश ने 17 लोकसभा चुनाव, 22 सरकारें और 15 प्रधानमंत्री देखे हैं। देश में हर सरकार ने अपने समय पर समयानुकूल विकास करने का प्रयास किया है, लेकिन आज मैं बिना किसी कन्फ्यूजन के कह सकता हूं कि समग्र विकास, हर क्षेत्र का विकास और हर व्यक्ति का विकास करने का काम केवल नरेंद्र मोदी जी के 10 वर्षों में हुआ है। मोदी जी ने 10 ही साल में ही परिवारवाद, जातिवाद, तुष्टीकरण को खत्म किया।"

ये भी पढ़ें-BJP National Convention News : दिल्ली में भाजपा अधिवेशन का दूसरा दिन, भाजपा मुख्यमंत्री परिषद की बैठक आज

आगामी चुनाव में दो खेमें आमने-सामने

उन्होंने कहा, "पांडवों और कौरवों की तरह चुनाव से पहले दो खेमे हैं। मैं आज आप सबके माध्यम से भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ताओं से कहना चाहता हूं कि अगले चुनाव में दो खेमें आमने-सामने हैं। एक तरफ है मोदी जी के नेतृत्व में NDA का गठबंधन और दूसरा है कांग्रेस के नेतृत्व में सारी परिवारवादी पार्टियों का घमंडिया गठबंधन। ये घमंडिया गठबंधन भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण की राजनीति का पोषक है और भाजपा एवं NDA गठबंधन राष्ट्र प्रथम के सिद्धांत पर चलने वाला गठबंधन है। राष्ट्र प्रथम हमारे गठबंधन का आधार है।"

'INDIA' गठबंधन विचित्र मेल

'INDIA' गठबंधन को विचित्र मेल बताने के साथ ही इस गठबंधन को कलह, कटुता, कुटिलता और कुनीति का पर्याय करार देते हुए भ्रष्टाचार और परिवारवाद जैसी बुराइयों के लिए निशाना साधा। रविवार को पेश किए गए प्रस्ताव में कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों को भारतीय संस्कृति का विरोधी करार देते हुए अपरिपक्व और गैर-जिम्मेदार राजनीति और हर प्रगतिशील कदम का विरोध करने के लिए कांग्रेस की आलोचना की।