Astro Tips: ये संकेत बतायेंगे पूजा खंडित है या सम्पन्न!

हिन्दू धर्म में पूजा पाठ का विशेष महत्व होता है।  हर व्यक्ति अपने-अपने आराध्य देव की पूजा अपने-अपने ढंग से करता है। माना जाता है कि इससे जीवन में सुख-समृद्धि का वास बना रहता है। लेकिन अगर पूजा में कुछ कमी होती है कुछ अशुभ संकेतों की भी प्राप्ति हो सकती है। तो चलिए आज आपको बताते है कि वह कौन-से संकेत हैं।

Astro Tips: ये संकेत बतायेंगे पूजा खंडित है या सम्पन्न!

हिन्दू धर्म में पूजा पाठ का विशेष महत्व होता है।  हर व्यक्ति अपने-अपने आराध्य देव की पूजा अपने-अपने ढंग से करता है। माना जाता है कि इससे जीवन में सुख-समृद्धि का वास बना रहता है। ऐसे में अगर आप सच्चे मन से आराधना करते है, तो पूजा के दौरान आपको कुछ शुभ संकेत मिल सकते हैं। लेकिन अगर पूजा में कुछ कमी होती है कुछ अशुभ संकेतों की भी प्राप्ति हो सकती है। तो चलिए आज आपको बताते है कि वह कौन-से संकेत हैं।

श्रीफल खराब निकलना

हिन्दू धर्म में पूजा पाठ में नारियल का इस्तेमाल मुख्य रूप से किया जाता है, जिसे श्रीफल भी कहा जाता है। ऐसे में यदि आपका चढ़ाया हुआ श्रीफल खराब निकलता है, तो इसे  शुभ संकेत नहीं माना जाता है। इसका मतलब है कि आपकी पूजा में कुछ कमी रह गई है। 

दिया गिरना या बुझना

यदि पूजा करते समय आपका दिया गिर जाता है या फिर बार बार जलाने के बाद भी बुझ जाता है तो इसे भी अशुभ संकेत माना जाता है। कहा जाता है कि मतलब होता है कि आपके जीवन में आर्थक परेशानी आने वाली है। 

सिंदूर की डिब्बी गिरना 

पूजा के दौरान अगर सिंदूर या सिंदूर की डिब्बी गिरती है तो इसे भी अशुभ माना जाता है। सिंदूर का गिरना आने वाली सम्सयाओं की ओर इशारा करता है। 

तो अगर आपकी भी पूजा के दौरान इस प्रकार के संकेत मिल रहे तो समझ जाइये कि आपकी पूजा में कुछ कमी रह गई है।