SP leader Shivpal Yadav : शिवपाल यादव ने केशव प्रसाद मौर्य पर कसा तंज, बोले- केशव प्रसाद बड़बोले नेता

यूपी विधानसभा सत्र के पहले दिन सत्ता पक्ष और विपक्ष में तीखी नोकझोंक देखने को मिली। यूपी के पूर्व CM अखिलेश यादव के बाद उनके चाचा शिवपाल यादव (SP leader Shivpal Yadav) ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) पर निशाना साधा। 

SP leader Shivpal Yadav : शिवपाल यादव ने केशव प्रसाद मौर्य पर कसा तंज, बोले- केशव प्रसाद बड़बोले नेता

SP leader Shivpal Yadav : यूपी विधानसभा (UP assembly session) सत्र के पहले दिन सत्ता पक्ष और विपक्ष में तीखी नोकझोंक देखने को मिली। यूपी के पूर्व CM अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के बाद उनके चाचा शिवपाल यादव (SP leader Shivpal Yadav) ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) पर निशाना साधा। लखनऊ में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए शिवपाल ने कहा कि केशव प्रसाद मौर्य बड़बोले नेता हैं। जो विभाग (Village development) मिला है उनसे वह संभल नहीं रहा है। केशव को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने झुनझुना पकड़ा दिया है। इससे पहले अखिलेश ने सोशल पोस्ट में मौर्य को मोहरा कहा था तो शिवपाल ने उन्हें बड़बोला नेता बताया।

डबल इंजन वालों के बीच में एक और इंजन आ गया

अखिलेश ने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स से एक पोस्ट में लिखा था कि लगता है डबल इंजन (BJP Government) वालों के बीच में एक और इंजन आ गया है, जो दिल्ली-लखनऊ के बीच शंटिंग करता है। ऐसा लग रहा है कि दो राजधानियों के बीच कोई इंटर-सिटी आवागमन सेवा चल रही है। यह बयान उस वक्त आया था जब केशव प्रसाद मौर्य को बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने दिल्ली बुलाया था।

लोकसभा चुनावों के परिणामों के संबंध में बुलाई गई थी मीटिंग

इधर, केशव प्रसाद मौर्य के दिल्ली आगमन से राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज होने लगी कि यूपी सरकार (UP Government) में बड़ा फेरबदल हो सकता है। दिल्ली में बुलाई बैठक में यूपी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को भी बुलाया गया था। हालांकि, सभी तरह की चर्चा पर विराम तब लगा जब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मीटिंग सिर्फ लोकसभा चुनावों के परिणामों के संबंध में बुलाई गई थी।

अखिलेश ने केशव को कहा 'लौट के बुद्धू घर को आए'

दिल्ली से मीटिंग खत्म करने के बाद जब यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य लखनऊ पहुंचे तो उधर अखिलेश यादव ने उन्हें मोहरा बताया। इसका जवाब देते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कांग्रेस का मोहरा बन चुके सपा बहादुर अखिलेश यादव भाजपा को लेकर ग़लतफ़हमी न पाले। अति पिछड़ों को निशाना बनाने,अपमान करने की जगह सपा को समाप्त होने से बचाने पर ध्यान दें। उन्होंने कहा कि भाजपा 2027 में 2017 दोहराएगी, कमल खिला है खिलेगा,खिलता रहेगा। उन्होंने अपने दूसरे पोस्ट में लिखा कि कांग्रेस के मोहरा सपा बहादुर अखिलेश यादव की नेता प्रतिपक्ष चुनते ही असलियत सामने आने से सपा में पीडीए चालीसा पढ़ने वाले पिछड़ों दलितों के समर्थन से चुनकर आए नेताओं में मायूसी है। भाजपा में सबका साथ विकास और सम्मान है।