New Rule July 2024: नए महीने की शुरुआत के साथ बदल गए कई नियम, जानिए गैस सिलेंडर से लेकर क्या क्या हुए बदलाव
1 जुलाई से नए महीने की शुरुआत हो गई है और ये नया महीना अपने साथ कई बदलाव लेकर आया है। तो चलिए आपको जुलाई में होने वाले बदलावों के बारे में बतातें है।
New Rule July 2024: 1 जुलाई से नए महीने की शुरुआत हो गई है और ये नया महीना अपने साथ कई बदलाव लेकर आया है। इस महीने कॉमर्शियल गैस सिलेंडर (commercial gas cylinder) से लेकर फोनपे, क्रेड, बिलडेस्क जैसी फिनटेक कंपनियों (fintech companies) और सिम कार्ड चोरी या डैमेज (new rule for SIM card theft or damage) होने पर अब आपको नया सिम लेने वाली कई चीजों में बदलाव हुआ है।
तो चलिए आपको जुलाई में होने वाले बदलावों के बारे में बतातें है -
गैस सिलेंडर
सबसे पहले 19 किलो वाला कॉमर्शियल गैस सिलेंडर आज से 31 रुपए तक सस्ता हो गया है। बता दें कि दिल्ली में सिलेंडर का दम अब 30 रुपए घटकर 1646 रुपए हो गए हैं। वहीं कोलकाता में यह सिलेंडर की कीमत 1756 रुपए हो गई, पहले इसके दाम 1787 रुपए थी मुंबई में भी सिलेंडर के दाम में 31 रुपए कम हुए है अब यहां सिलेंडर की कीमत 1598 का हो गया है। हालांकि, 14.2 KG वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है।
फिनटेक कंपनी
वहीं फोनपे, क्रेड, बिलडेस्क जैसी फिनटेक कंपनियों से जुड़ी खबर है कि अब आप इन कंपनियों के जरिए 26 बैंकों के क्रेडिट कार्ड का पेमेंट नहीं कर पाएंगे। बता दें कि, 30 जून के बाद सभी क्रेडिट कार्ड पेमेंट एक सेंट्रलाइज्ड बिलिंग नेटवर्क(BBPS) के माध्यम से होंगे। वहीं इसके लिए बैंकों को अब BBPS कंप्लायंस इनेबल करना होगा। अभी तक कुल 34 में से 8 बैंकों ने ही BBPS कंप्लायंस इनेबल किया है। जबकि 26 बैंकों ने इसे इनेबल नहीं किया है। जानकारी के मुताबिक इन 26 बैंकों में HDFC, ICICI और AXIS भी शामिल हैं, जिन्होंने 5 करोड़ से ज्यादा क्रेडिट कार्ड जारी किए है।
अब सिम हुई चोरी तो 7 दिनों में मिलेगी नई सिम
वहीं सरकार ने मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (MNP) और सिम स्वैप से जुड़े कई नियमों में बदलाव किया है। पहले सिम कार्ड चोरी या डैमेज होने पर आपको फौरन सिम कार्ड मिल जाता था लेकिन अब आपको नया सिम लेने के लिए 7 दिनों का इंतजार करना पड़ेगा। इसके बाद ही यूजर्स को नया सिम कार्ड मिलेगा। नए नियम के अनुसार जिन लोगों ने जल्द ही अपने सिम कार्ड को स्वैप किया है तो वो अपना मोबाइल नंबर पोर्ट नहीं कर पाएंगे। ग्राहक 7 दिन के बाद यह काम कर सकेंगे।