Akhilesh Yadav: अखिलेश यादव ने 69000 शिक्षक भर्ती में कोर्ट के फैसले का किया स्वागत, कहा- अभ्यर्थियों की हुई जीत

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शिक्षक भर्ती मामले पर कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है। इसके साथ ही उन्होंने यूपी में होने वाले उपचुनाव में अपनी जीत का भी दावा किया है।

Akhilesh Yadav: अखिलेश यादव ने 69000 शिक्षक भर्ती में कोर्ट के फैसले का किया स्वागत, कहा- अभ्यर्थियों की हुई जीत

Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने शिक्षक भर्ती मामले पर कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है। इसके साथ ही उन्होंने यूपी में होने वाले उपचुनाव में अपनी जीत का भी दावा किया है। 

कन्नौज (Kannauj) से सांसद अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) शनिवार (17 अगस्त) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। यहां पर सपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने यूपी में 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले में कोर्ट के फैसले का स्वागत किया। अखिलेश यादव ने इसे शिक्षक अभ्यर्थियों की संयुक्त जीत बताते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी।

ये अभ्यर्थियों की संयुक्त शक्ति की जीत- अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि 69000 शिक्षक भर्ती भी आखिरकार भाजपाई घपले, घोटाले और भ्रष्टाचार की शिकार साबित हुई। यही हमारी मांग है कि नए सिरे से न्यायपूर्ण नई सूची बने, जिससे पारदर्शी और निष्पक्ष नियुक्तियां संभव हो सके और प्रदेश में बीजेपी काल में बाधित हुई शिक्षा-व्यवस्था पुनः पटरी पर आ सके। हम नई सूची पर लगातार निगाह रखेंगे और किसी भी अभ्यर्थी के साथ कोई हकमारी या नाइंसाफी न हो, ये सुनिश्चित करवाने में कंधे-से-कंधा मिलाकर अभ्यर्थियों का साथ निभाएंगे। ये अभ्यर्थियों की संयुक्त शक्ति की जीत है। सभी को इस संघर्ष में मिली जीत की बधाई और नव नियुक्तियों की शुभकामनाएं! 

लंबे समय से चल रहा था 69 हजार शिक्षक भर्ती का मामला

दरअसल, यूपी में 69 हजार शिक्षक भर्ती का मामला लंबे समय से चल रहा था। इलाहाबाद हाई कोर्ट (Allahabad High Court) की लखनऊ बेंच ने शुक्रवार को सुनवाई करते हुए इस भर्ती की मेरिट लिस्ट को रद्द कर दिया। साथ ही कोर्ट ने 3 महीने के भीतर नई मेरिट लिस्ट जारी करने का आदेश भी दिया है।

अखिलेश ने उपचुनाव में जीत का जताया भरोसा

इसके अलावा, सपा सांसद अखिलेश यादव (SP MP Akhilesh Yadav) ने आगामी यूपी उपचुनावों में अपनी जीत पर भरोसा जताया है। उन्होंने कहा कि उपचुनाव में जनता पीडीए (पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक) को जिताएगी। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और इंडिया गठबंधन (india alliance) ऐतिहासिक जीत हासिल करेगी। इसके बाद अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) सड़क मार्ग से आजमगढ़ (Azamgarh) के लिए रवाना हो गए, जहां वो लालगंज में निजी अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। 

यूपी की 10 विधानसभा सीटों पर होना है उपचुनाव

बता दें कि उत्तर प्रदेश में 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। इसमें करहल, मिल्कीपुर, सीसामऊ, कुंदरकी, गाजियाबाद, फूलपुर, मझवां, कटेहरी, खैर और मीरापुर सीट शामिल है। इनमें से नौ सीटें संसद का चुनाव जीतने के बाद खाली हुई हैं। वहीं कानपुर की सीसामऊ सीट सपा विधायक इरफान सोलंकी (Irfan Solanki) को सजा मिलने की बाद से रिक्त है।