Pankaja Munde Viral Video: पंकजा मुंडे की हार से समर्थकों को सदमा 4 समर्थकों ने खत्म की जिंदगी

Pankaja Munde Viral Video: पंकजा मुंडे की हार से समर्थकों को सदमा  4 समर्थकों ने खत्म की जिंदगी

Pankaja Munde Viral Video: रोता - बिलखता, बिखरा हुआ एक परिवार और साथ में मुंह पर हाथ रखकर रोतीं पंकजा मुंडे सोशल मीडिया पर ये वीडियो देखकर हर किसी का भावुक होना नार्मल है। लोग बिलख रहे हैं क्योंकि इनका परिवार उजड़ गया है और पंकजा रो रहीं हैं क्योंकि ये परिवार उजड़ने की वजह इनकी हार बताई जा रही है। पंकजा ने भी लोगों से अपील की है।  

हार से सदमे में समर्थक

मुंडे ने एक्स पर वीडियो शेयर की उन्होने मराठी में कहा कि "पिछले कुछ दिनों में जिन युवाओं ने आत्महत्या की, उससे मैं दुखी हूं. जिसको मुझ पर प्यार और विश्वास नहीं है, वह अपनी जान जोखिम में डालेगा।" दरअसल महाराष्ट्र के बीड से पंकजा मुडे बीजेपी की टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ रहीं थीं।  उनके समर्थकों को पूरा भरोसा था कि इस बार उन्हें कोई नहीं हरा पाएगा। 28 साल से इस सीट पर bjp काबिज है, लेकिन इस बार पंकजा को एनसीपी एसपी के बजरंग सोनवाने ने हरा दिया। बीड में हार-जीत दिमाग पर इतनी हावी हो गई कि अब तक चार लोगों ने अपनी जिंदगी ही खत्म कर ली।

समर्थकों की मौत पर फूट-फूट कर रोईं पंकजा

हार-जीत तो लगी रहती है, ये कहते हुए आपने अपने बड़ो को सुना होगा।  बीड में लोग चुनावी हार जीत बर्दाश्त नहीं कर पा रहे। तीन लोगों के बाद  रविवार को गणेश बड़े नाम के शख्स ने अपने परिवार का साथ छोड़ दिया। पंकजा गणेश के परिवार से मिलने पहुंची तो जज्बातों पर काबू नहीं रख पाई और फूट-फूट कर रोने लगीं। इससे पहले 7 जून को लातूर के सचिन मुंडे, 9 जून को पांडुरंग सोनवणे और 10 जून को पोपट वायभसे ने अपनी जान दी थी।

पंकजा की भावुक अपील

पंकजा के लिए उनके समर्थकों का इस तरह खौफनाक कदम उठाना किसी सदमे से कम नहीं है। यहीं वजह है कि पंकजा ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करके अपने समर्थकों से अपील की। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में जिन युवाओं ने आत्महत्या की, उससे मैं दुखी हूं. जिसको मुझ पर प्यार और विश्वास नहीं है, वह अपनी जान जोखिम में डालेगा. मैं लड़ रही हूं और धैर्य रख रही हूं. आप भी सकारात्मक रहें और धैर्य रखें. मैं हार स्वीकार कर ली है, आपको भी इसे स्वीकार करना होगा. अंधेरी रात के बाद ही रोशनी आती है। आप सभी मेरे जीवन की रोशनी हैं, प्लीज सकारात्मक रहें।

पंकजा ने हार स्वीकार की

बीजेपी ने दो बार की मौजूदा सांसद प्रीतम मुंडे की जगह उनकी बहन पंकजा मुंडे को टिकट दिया। हालांकि फाइट काफी क्लोज थी। पंकजा को 6,553 वोट से बजरंग सोनवाने ने शिकस्त दी है। हार स्वीकार करते हुए पकंजा मुंडे ने कहा था कि इस बार चुनाव में जातिगत ध्रवीकरण बहुत था।