Bade Mangal 2024:बड़े मंगलवार की शुरूआत आज से, ऐसे करें बजरंगबली को प्रसन्न

हिन्दू धर्म में ज्येष्ठ माह में पड़ने वाले बड़ें मंगल का बहुत महत्व होता है। इस दिन देशभर में बड़ें मंगल की धूम रहती है लेकिन खासतौर पर यूपी के लखनऊ और उसके आसपास के इलाकों में इसे काफी महत्व दिया जाता है। इस दौरान हनुमान जी की पूजा की जाती है।तो चलिए आपको बताते हैं कि इस साल किस तारीख पर बड़ा मंगल पड़ रहा है। 

Bade Mangal 2024:बड़े मंगलवार की शुरूआत आज से, ऐसे करें बजरंगबली को प्रसन्न

Bade Mangal 2024: हिन्दू धर्म में ज्येष्ठ माह में पड़ने वाले बड़ें मंगल का बहुत महत्व होता है। इस दिन देशभर में बड़ें मंगल की धूम रहती है लेकिन खासतौर पर यूपी के लखनऊ और उसके आसपास के इलाकों में इसे काफी महत्व दिया जाता है।आज से बड़ें मंगल की शुरुआत है। इसे बुढ़वा मंगलवार भी कहते हैं। इस दिन हनुमान जी की पूजा करने से सारी मनोकामनाएं पूरी होती है। इस दिन जगह जगह पर भंडारे होते है। लोग अपनी श्रद्धानुसार भंड़ारा कराते है और लोगों को खाना बांटतें है।  

इस दिन पड़ रहा है मंगल  

पहला बड़ा मंगल- 28 मई 2024

दूसरा बड़ा मंगल - 4 जून 2024

तीसरा बड़ा मंगल - 11 जून 2024

चौथा बड़ा मंगल - 18 जून 2024

बड़े मंगल पर भूलकर भी न करें ये काम

बड़े मंगल के दिन धन के लेन-देन से बचना चाहिए और नए निवेश से भी बचना चाहिए।

इस दिन भूलकर भी मांस-मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए।

इस दौरान बाल और नाखून काटने से बचने चाहिए।

बड़ा मंगल पर पश्चिम और उत्तर दिशा की यात्रा नहीं करनी चाहिए। ( यदि यात्रा जरूरी हो तो गुड़ खाकर और हनुमान जी का ध्यान करके कर सकते हैं।)

बड़े मंगल के दिन काले रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए।

इस दिन भूलकर भी बड़ों का अपमान नहीं करना चाहिए।

इन मंत्रों का करें उच्चारण 

हं हनुमंते नम:।

नासै रोग हरे सब पीरा, जपत निरंतर हनुमत बीरा

ॐ नमो हनुमते रूद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा

ॐ नमो हनुमते आवेशाय आवेशाय स्वाहा।