Gold Smuggler muniad ali: सोना तस्करी का मास्टरमाइंड मुनियाद अली लाया गया भारत, NIA ने कस्टडी में लिया
अंतरराष्ट्रीय सोना तस्करी नेटवर्क का मास्टरमाइंड मुनियाद अली को गिरफ्तार करके देश की एजेंसिया आज भारत ले आईं हैं। बीते कई सालों से भारतीय एजेंसिया उसकी तलाश कर रही थीं और संयुक्त अरब अमीरात में छिपा बैठा था।
Gold Smuggler muniad ali: अंतरराष्ट्रीय सोना तस्करी नेटवर्क (international gold smuggling network) का मास्टरमाइंड मुनियाद अली (Mastermind Muniyad Ali) को गिरफ्तार करके देश की एजेंसिया आज भारत ले आईं हैं। बीते कई सालों से भारतीय एजेंसिया उसकी तलाश कर रही थीं और संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) में छिपा बैठा था। इंटरपोल की सहायता से आज मुनियाद अली को भारत वापस लाया गया। जयपुर एयरपोर्ट (Jaipur Airport) से उसे एनआईए की कस्टडी में दे दिया गया।
मुनियाद पर सोना तस्करी करने का आरोप
दरअसल, भारत लंबे समय से मुनियाद अली (Muniyad Ali) को वापस लाने की कोशिश कर रहा था। सीबीआई (CBI) ने सोना तस्कर को भारत लाने के लिए एनआईए (NIA) और इंटरपोल नेशनल सेंट्रल ब्यूरो (Interpol National Central Bureau), अबू धाबी के साथ कॉर्डिनेट किया था। मुनियाद अली पर कथित तौर पर अन्य कई आरोपियों के साथ मिलकर सऊदी अरब के रियाद से सोना की ईंटों की अवैध रूप भारत में तस्करी करने का आरोप है।
इंटरपोल ने जारी किया था रेड नोटिस
यह केस संयुक्त अरब अमीरात (united arab emirates0 से जुड़ा हुआ है। एनआईए (CBI) की अपील पर सीबीआई (CBI) ने 13 सितंबर 2021 को सोना तस्कर को पकड़ने के लिए इंटरपोल (Interpol) से रेड नोटिस जारी करवाया था। वहीं, उसे आज 10 सितंबर को भारत लाया गया, जयपुर हवाई अड्डे से उसे एनआईए के हवाले कर दिया गया।
2020 में जयपुर एयरपोर्ट पर 34 किलो सोना पकड़ा गया
बता दें कि साल 2020 में जयपुर एयरपोर्ट (Jaipur Airport) पर तस्करी के 17 मामले सामने आए थे, जिनमें 34 किलो सोना जब्त किया गया था। एनआईए ने 3 जुलाई को जयपुर हवाई अड्डे पर तस्करी कर लाई गई सोने की छड़ों को पकड़ा था। इस केस में 22 सितंबर को मुकदमा दर्ज किया गया था। इस केस की जांच के दौरान कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया था। जांच के बाद मुनियाद अली के नाम का खुलासा हुआ था। जांच में पाया गया था कि मुनियाद अली खान ने कई लोगों के साथ मिलकर सऊदी अरब के रियाद (Riyadh, Saudi Arabia) से भारत में सोने की छड़ों की तस्करी करने की साजिश रची थी और तस्करों तक सोना पहुंचाया था।
भारत लाया गया गया सोना तस्करी का मास्टरमाइंड
एनआईए ने साल 2020 में राजस्थान के जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Jaipur International Airport) पर यूएपीए (UAPA) के तहत मामला भी दर्ज किया था। मुनियाद पर अपने कई साथियों के साथ मिलकर भारत में सऊदी से सोना तस्करी करने का आरोप है। इस केस में एनआईए ने साल 2021 में जयपुर के विशेष एनआईए कोर्ट में आरोप पत्र भी दाखिल किया था। मुनियाद अली गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (Unlawful Activities (Prevention) Act) के तहत आपराधिक साजिश रचने के केस में वांछित है। जब से मुनियाद अली को भारत लाने की कोशिश की जा रही थी। वहीं अब भारत को इस मामले में बड़ी कामयाबी मिली है। एनआईए अंतरराष्ट्रीय सोना तस्करी नेटवर्क के मास्टरमाइंड मुनियाद अली को भारत वापस ले आई है।