Water bottle: नीले से लेकर पीला क्यों होते हैं पानी की बोतलों के इतने रंग
Water bottle: आपने भी अपनी लाइफ में कई बार पानी की बोतल खरीदी होगी लेकिन क्या आपने कभी पानी के बॉटल के ढक्कन के रंग को चेक किया है। या ऐसे ही बॉटल ले ली और पानी पीने लग गए।
Water bottle: आज इसी बॉटल की कैप के रंग को डिकोड करते हैं। जानते हैं कि इस रंग का मतलब होता क्या है? आज के समय में सब कुछ बिकने लगा है। प्रकृति ने लोगों की जरुरत के लिए सब कुछ बनाकर भेजा है। खाने के लिए कई तरह के फल और सब्जियां हैं। तो पीने के लिए पानी।
प्रकृति ने इन सब जरुरी चीजों को इंसान के लिए फ्री में ही अवेलेबल करवा दिया लेकिन इंसान ने हर चीज को बिकाऊ बना दिया है। आज की डेट में इंसान फल के जूस से लेकर पानी तक खरीद कर पीता है। इंसानों ने वॉटर बॉडीज को इतना प्रदूषित कर दिया है कि पीने योग्य पानी काफी कम बचा है।
एक समय था जब लोग नदी तालाब से पानी भरकर पी लेते थे। लेकिन अब इतना प्रदूषण हो गया है कि ये पानी डायरेक्ट पीने लायक नहीं रह गया है। इस वजह से लोग अब पीने का पाने खरीद कर अपने घर ला रहे हैं। साथ ही अगर आप ट्रेवल कर रहे हैं। तो आप पानी की बोतल खरीद कर अपनी प्यास बुझा सकते हैं। पानी की इन बोतलों को शुद्ध बताया जाता है।
बाजार में पानी की बोतल कई ब्रांड्स में आती हैं जैसे भारत में बिसलेरी ब्रांड से आप सब परिचित होंगे ये काफी कॉमन ब्रांड है पानी की बोतल लोग चिल्ड या नॉर्मल टेम्परेचर पर खरीदते हैं। लेकिन क्या आपने कभी इन बोतलों के ढक्कन की तरफ ध्यान दिया है कई बोतल अलग-अलग रंग के ढक्कनों के साथ पैक होते हैं हर रंग के ढक्कन का अपना अलग मतलब होता है।
अगर आपने पानी की बोतल खरीदी है.. तो इसके ढक्कन के रंग को जरूर चेक करें जैसा रंग होता है। उस बोतल के पानी का वैसा ही मतलब होता है। बिना ढक्कन के रंग को चेक किये कभी भी बोतल ना खरीदें।
अब आपको बताते हैं कि आप पानी के अलग-अलग प्रकार को बोतल के ढक्कन के रंग के जरिए कैसे पहचान पाएंगे
पहले नीले रंग के ढक्कन के मतलब को समझिए
ट्रेन में सफर कर रहे हों या फिर बस में जब भी आप पानी का बोतल खरीदते हैं तो ज्यादातर पानी के बोतलों का रंगा नीला होता है लेकिन ऐसा क्यों।
दरअसल..पानी के बोतल के ढक्कन का नीला रंग दर्शाता है कि ये मिनिरल वॉटर है
और दूसरा कि इस पानी को सीधे झरने से भरा गया है। अब सफेद और हरे रंग के ढक्कन का मतलब भी जान लिजिए।
सफेद रंग के ढक्कन वाली पानी की बोतल आपको ज्यादातर जगहों पर देखने को मिल जाएगी ये रेगुलर वाटर के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
वहीं अगर आप हरे रंग के ढक्कन वाली पानी की बोतल खरीदते हैं। तो इसका मतलब कि इस पानी में कुछ एक्सट्रा फ्लेवर मिले हैं।
हालांकि, कुछ ब्रांड्स हैं जो अपने लोगो के रंग की वजह से अपनी बोतल के ढक्कन का रंग अलग रखते हैं। लेकिन ये ब्रांड्स भी पानी के बारे में सारी जानकारी अपने बोतल पर लिखित में देते हैं।
अगर लाल रंग का ढक्कन है तो इसका मतलब है कि इस बोतल में स्पार्कलिंग वाटर भरा हुआ है इसके साथ ही इस रंग के ढक्कन का इस्तेमाल कार्बोनेटेड वाटर के लिए भी होता है। पीले रंग के ढक्कन वाले पानी के बोतल का मतलब है कि इसमें विटामिन्स और इलेक्ट्रोलाइट्स मिले हुए हैं। वहीं काले रंग के ढक्कन वाले बोतल में अल्कलाइन वाटर भरा होता है। ये रंग ज्यादातर प्रिमियम वाटर प्रोडक्ट्स के लिए इस्तेमाल होता है।
गुलाबी रंग के ढक्कन वाले पानी के बोतलों की बात करें तो इनका इस्तेमाल ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस और चैरिटी इवेंट्स के लिए होता है।