Ram Mandir: राम मंदिर के निर्माण की शानदार तस्वीरें आई सामने, फर्श पर उकेरी जा रही है बेहतरीन नक्काशी

Ram Mandir: राम मंदिर ट्रस्ट कुछ समय के अंतराल पर तस्वीरें सांझा करता रहता है, जिससे भक्तों को राम मंदिर के बारे में जानकारी मिलती रहती है। इस बीच एक बार फिर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर राम मंदिर की नई तस्वीरें शेयर की गई हैं।

Ram Mandir: राम मंदिर के निर्माण की शानदार तस्वीरें आई सामने, फर्श पर उकेरी जा रही है बेहतरीन नक्काशी

Ram Mandir: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। राम मंदिर के निर्माण को लेकर राम मंदिर ट्रस्ट निर्माण कार्यों की जानकारी देता रहता है। राम मंदिर ट्रस्ट कुछ समय के अंतराल पर तस्वीरें सांझा करता रहता है, जिससे भक्तों को राम मंदिर के बारे में जानकारी मिलती रहती है। इस बीच एक बार फिर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर राम मंदिर की नई तस्वीरें शेयर की गई हैं।

फर्श पर शानदार नक्काशी 

भव्य राम मंदिर के निर्माण की नई तस्वीरों में ग्राउंड फ्लोर की फर्श की फीनिशिंग का काम चल रहा है। संगमरमर के फर्श पर डिजाइन की कटिंग कर उसमें सुनहरे, काले और हरे रंग से रंगोली तैयार की जा रही है। तस्वीरों में दिखाई दे रही नक्काशी बहुत शानदार लग रही है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने तस्वीरों के साथ लिखा है कि  “श्री राम जन्मभूमि मंदिर का भव्य सिंहद्वार, तथा नृत्य मंडप और फर्श पर नक्काशी का कार्य। 

ट्रस्ट ने की थी दो दिवसीय बैठक

बता दें कि राम मंदिर के रंग मंडप की भव्य नक्काशी पूरी हो चुकी है। जिसके बाद अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने दो दिवसीय बैठक की। बैठक के दौरान मंदिर निर्माण और उसकी प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक समाप्त होने के बाद मंदिर निर्माण कार्य में और तेजी दिखाई पड़ रही है। ट्रस्ट इसी साल नवंबर तक मंदिर के ग्राउंड फ्लोर की फीनिशिंग के साथ फर्स्ट फ्लोर का काम पूरा करने की कोशिश में है।

मंदिर के निर्माण में अब तक 900 करोड़ खर्च 

बता दें कि भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है और यह जल्द ही पूरा हो जाएगा। जानकारी के मुताबिक, मंदिर के निर्माण में अब तक 900 करोड रुपये खर्च हुए हैं, जबकि 3000 करोड़ रुपये अभी भी राम मंदिर ट्रस्ट के बैंक खाते में सुरक्षित हैं। राम मंदिर के गर्भगृह में आगामी 2024 के पहले महीने जनवरी को भगवान राम की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी। राम मंदिर का निर्माण 2025 तक पूर्ण होगा। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के पहले उनके सामने अक्षत चावल का पूजन होगा। पूजित अक्षत को भारत के 5 लाख गांव और 10 करोड़ लोगों को भेजा जाएगा।