Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने सदन में देश के परीक्षा सिस्टम को बताया फ्राड, शिक्षा मंत्री ने किया पलटवार
संसद में आज 22 जुलाई से मानसून सत्र शुरू हो गया है। संसद सत्र के पहले दिन लोकसभा में नीट समेत पेपर लीक मामले को लेकर जमकर हंगामा हुआ। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने नीट पेपर लीक को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला।
Rahul Gandhi: संसद में आज 22 जुलाई से मानसून सत्र (monsoon session) शुरू हो गया है। संसद सत्र के पहले दिन लोकसभा में नीट पेपर लीक मामले को लेकर जमकर हंगामा हुआ। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Leader of Opposition Rahul Gandhi) ने नीट पेपर लीक को लेकर मोदी सरकार (Modi government) पर हमला बोला। उन्होंने देश के एग्जाम सिस्टम (exam system) को बकवास बताया। राहुल ने कहा कि शिक्षा मंत्री समझ नहीं पा रहे कि क्या हो रहा है। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के आरोपों पर शिक्षा मंत्री ने भी जवाब दिया।
विपक्ष ने किया जमकर हंगामा
दरअसल, लोकसभा में आज सत्र के पहले प्रश्नकाल के दौरान शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Education Minister Dharmendra Pradhan) नीट पेपर में हुई गड़बड़ी पर बोल रहे थे। इस बीच विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। साथ ही उनके इस्तीफे की मांग भी की।
देश का परीक्षा सिस्टम फ्रॉड- राहुल गांधी
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि ये देश के लिए जानना आवश्यक है कि हमारी परीक्षा सिस्टम में दिक्कत है केवल नीट ही नहीं बल्कि सब जगह यही समस्या है। मुझे नहीं लगता कि शिक्षा मंत्री कुछ समझ पा रहे हैं। अभी जो रहा है उससे पूरा देश चिंतित है, देश का एग्जाम सिस्टम फ्रॉड है। राहुल ने आगे कहा कि देश के लाखों लोगों का मानना है कि यदि आप अमीर हैं और आपके पास बहुत पैसा है तो आप भारतीय एग्जामिनेशन सिस्टम को खरीद सकते हैं। आप ये क्या कर रहे हैं, आप सिस्टेमिक लेवल पर ये क्या कर रहे हैं।
शिक्षा मंत्री ने किया पलटवार
नेता प्रतिपक्ष के बयान की मैं निंदा करता हूं- शिक्षा मंत्री
शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने राहुल गांधी के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि मेरी शिक्षा, संस्कार और सामाजिक जीवन में मुझे सूबे की जनता की स्वीकृति मिली है, मुझे किसी और की स्वीकृति इस सदन में नहीं चाहिए। देश के प्रजातंत्र में मेरे नेता मोदी को प्रधानमंत्री की भूमिका दी है, उनके फैसले से मैं यहां सदन से उत्तर दे रहा हूं। चिल्लाने से सच झूठ नहीं हो सकता है, देश का पूरा एग्जाम सिस्टम खराब है, ये क्या बकवास है। देश के नेता प्रतिपक्ष का इससे दुर्भाग्यजनक बयान कुछ नहीं हो सकता, मैं इसकी निंदा करता हूं। जिन्होंने रिमोट से देश की सरकारें चलाई। 2010 में मनमोहन सरकार में शिक्षा में सुधार के लिए कांग्रेस सांसद कपिल सिब्बल तीन बिल लाए थे। उनमें से एक शिक्षा प्रणाली में अनियमितता को रोकने के लिए था। उसे किसके दबाव में वापस लिया गया। क्या यह प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों के दबाव की वजह से था? और ये हमसे सवाल पूछ रहे हैं।
परीक्षा सिस्टम में बहुत सी कमियां- राहुल गांधी
शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के बोलने के बाद बाद राहुल गांधी फिर खड़े हुए। उन्होंने कहा कि देश को दिख रहा है कि परीक्षा सिस्टम में बहुत सी कमियां है। शिक्षा मंत्री ने सबकी कमी गिनाई, लेकिन अपनी कमियां नहीं बताईं। हमारा एग्जाम सिस्टम फ्रॉड है।
शिक्षा मंत्री ने नीट मुद्दे पर नहीं दिया जवाब- राहुल गांधी
वहीं संसद के बाहर आने के राहुल गांधी ने कहा कि शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को इस मुद्दे पर जवाब देना चाहिए था। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट और पीएम मोदी के बारे में बात की, लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि वह इस पर क्या कर रहे हैं। नीट युवाओं के लिए बहुत अहम मुद्दा है। हमने हमेशा सदन में चर्चा की मांग की है, लेकिन सरकार इसमें दिलचस्पी नहीं ले रही है। हम इस मुद्दे को आगे भी उठाते रहेंगे और सरकार पर दबाव बनाते रहेंगे।