Mukhtar Ansari Live News : अब्बास अंसारी को मुख्तार अंसारी के जनाजे में जाने की नहीं मिली इजाजत, SC में लगाएंगे अर्जी

गुरुवार को बांदा जेले में मुख्तार अंसारी की हार्टअटैक से मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद आज गाजीपुर में मुख्तार के शव को सुपुर्द ए खाक किया जाएगा। अपने पिता केजनाजे में शामिल होने के लिए विधायक बेटे ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर की। हाईकोर्ट ने अब्बास अंसारी की याचिका खारिज कर दी है। 

Mukhtar Ansari Live News : अब्बास अंसारी को मुख्तार अंसारी के जनाजे में जाने की नहीं मिली इजाजत, SC में लगाएंगे अर्जी

Mukhtar Ansari Live News : गुरुवार को बांदा जेले में मुख्तार अंसारी की हार्टअटैक से मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद आज गाजीपुर में मुख्तार के शव को सुपुर्द ए खाक किया जाएगा। अपने पिता केजनाजे में शामिल होने के लिए विधायक बेटे ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर की। हाईकोर्ट ने अब्बास अंसारी की याचिका खारिज कर दी है।

MP-MLA कोर्ट मुकदमे को सुनने से इनकार

अब्बास की याचिका पर सुनवाई । MP-MLA से जुड़े मामलों की सुनवाई करने वाली जस्टिस संजय कुमार सिंह की बेंच में अर्जी मेंशन होनी थी। यह बेंच आज नहीं बैठी और इसके मुकदमे जस्टिस समित गोपाल की बेंच में ट्रांसफर कर दिए गए। जस्टिस समित गोपाल की बेंच  ने दूसरी बेंच से आए किसी भी मुकदमे को सुनने से इनकार कर दिया है। इस वजह से अब्बास के वकील की अर्जी हाईकोर्ट में मेंशन नहीं हो सकी।

सुप्रिम कोर्ट में याचिका दाखिल करने की तैयारी

अंसारी परिवार अब्बास अंसारी की याचिका अब सुप्रीम कोर्ट में दाखिल करने की तैयारी में जुट गया है। थोड़ी देर में वकील सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल करेंगे। वकील इस बात की कोशिश में जुटे हैं कि मामला चीफ जस्टिस के यहां मेंशन हो जाए। चीफ जस्टिस किसी बेंच को सुनवाई के लिए नॉमिनेट कर दें।

पिता की मौत की खबर सुनकर फूट- फूट कर रोया

पिता की मौत की खबर सुनकर गुरुवार राम कासगंज जेल में बंद विधायक अब्बास अंसारी फूट-फूट कर रोने लगा। वह काफी देर तक रोता रहा। इसके बाद रातभर बेचैन होकर अपनी बैरक में टहलता रहा। बार-बार जेल अधिकारियों और कर्मचारियों से अपने वकील से बात कराने की गुहार लगा रहा था। सुबह होते ही वह जेल अफसरों से अपने पिता के जनाजे में शामिल होने के लिए विनती करने लगा।

मनी लॉड्रिंग केस में जेल में

ईडी ने अब्बास अंसारी को मनी लॉड्रिंग केस में  4 नवंबर को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया था। इस दौरान पूछताछ में सहयोग न करने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। इसके बाद 14 दिन की कस्टडी रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई थी। 18 दिसंबर को अब्बास को पहले नैनी और फिर चित्रकूट जेल भेज दिया गया था। 10 फरवरी 2023 को चित्रकूट जेल में अब्बास से मिलने के लिए चोरी-छुपे उनकी बीवी निखत अंसारी पहुंची थी। जिसके बाद अब्बास अंसारी को 15 फरवरी 2023 को चित्रकूट से कासगंज जिला जेल में शिफ्ट किया गया।

ये भी पढ़ें..

Mukhtar Ansari News : माफिया मुख्तार अंसारी की बांदा जेल में दिल का दौरा पड़ने से मौत

Mukhtar Ansari Death LIVE : मुख्तार अंसारी का पोरस्टमार्टम शुरू, शव को मुख्तार के पैतृक गांव भेजा जाएगा

Mukhtar Ansari Death : मुख्तार के शव को गाजीपुर ले जाने की तैयारी, जिले में भारी फोर्स तैनात

Mukhtar Ansari Death : मुख्तार अंसारी की मौत की न्यायिक जांच के आदेश, बेटे ने एम्स के डॉक्टरों से पोस्टमॉर्टम की मांग की