M.s.Dhoni: धोनी को लेकर हुआ सबसे बड़ा खुलासा हार से निराश धोनी ने किया था ये काम !
क्रिकेट के दिग्गज और पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सुर्ख़ियों में आ गए हैं। पहली वजह ये है कि साल 2025 के IPL में उनके खेलने कि संभावना बढ़ गयी है और माना जा रहा है कि वो अभी रिटायर नहीं होंगे। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से धोनी अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में खेलत नज़र आयेंगे।लेकिन दूसरी वजह ज्यादा ख़ास और अहम् है।
M.s.Dhoni:क्रिकेट के दिग्गज और पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सुर्ख़ियों में आ गए हैं। पहली वजह ये है कि साल 2025 के IPL में उनके खेलने कि संभावना बढ़ गयी है और माना जा रहा है कि वो अभी रिटायर नहीं होंगे। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से धोनी अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में खेलत नज़र आयेंगे।लेकिन दूसरी वजह ज्यादा ख़ास और अहम् है।इसकी चर्चा करना इसलिए ज़रूरी है क्यूंकि एमएस धोनी कैप्टन कूल के नाम से खूब फेमस हैं।लेकिन इस बार उनके गुस्से का खुलासा हुआ है।खुलासा भी किसी ऐसे ने किया है जिसकी बातों को नज़रंदाज़ नहीं किया जा सकता है।एक पाडकास्ट के दौरान ये बात सामने आई कि बीते आईपीएल सीजन में आरसीबी से हारने के बाद धोनी को वो हार पच नहीं रही थी। इंटरव्यू में कहा गया कि उन्होंने RBC के खिलाडियों से हाथ नहीं मिलाया और फिर ड्रेसिंग रूम में गुस्से में जाकर टीवी स्क्रीन तोड़ दिया।
धोनी ने टीवी स्क्रीन पर मारा मुक्का
पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने धोनी का गुस्सा उजागर कर दिया। हालांकि फैंस को और लोगों को बस इतना पता है कि धोनी ने गुस्से में एक बार हार के बाद आरसीबी टीम से हाथ नहीं मिलाया था।लेकिन ड्रेसिंग रूम में धोनी का गुस्सा पूरी तरह से फूट गया।इसका खुलासा अब हरभजन सिंह ने किया है। हरभजन सिंह ने स्पोर्ट्स यारी पर एक पॉडकास्ट के दौरान धोनी के गुस्से का खुलासा किया। उन्होंने बताया 'मुझे लगता है कि आरसीबी की टीम सेलीब्रेट कर रही थी और उनको पूरा हक बनता है क्योंकि जिस तरह से उस टीम ने जीत दर्ज की। मैं वहां पर मौजूद था और ऊपर से सब कुछ देख रहा था। आरसीबी सेलीब्रेट कर रही थी और धोनी ने हाथ मिलाने के लिए लाइन लगा ली थी।वो लेट हो गए। सेलीब्रेशन खत्म हो गई और जब तक वो आए धोनी अंदर गए और ड्रेसिंग रूम में जो स्क्रीन लगी हुई थी उसपर मुक्का मार दिया।मैं ऊपर से सब देख रहा था, जीत-हार में ऐसा होता है'।बीते आईपीएल सीजन में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए महत्वपूर्ण मुकाबले में आरसीबी 27 रनों से विजयी हुई और प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की की और सीएसके को प्रतियोगिता से बाहर कर दिया। वहीं बताया जा रहा है कि धोनी इससे इतने निराश थे कि आरसीबी के खिलाडियों से हाथ भी नहीं मिलाया था।
सीएसके ने हरभजन के दावे को बताया गलत
हरभजन के इस दावे पर अब सीएसके के फील्डिंग कोच टॉमी सिमसेक की प्रतिक्रिया आई है।उन्होंने इस दावे को पूरी तरह से बकवास करार दिया है। उन्होंने कहा कि धोनी ने कोई चीज नहीं तोड़ी है। मैंने उन्हें किसी भी मैच के बाद इतना आक्रामक होते नहीं देखा है।उधर हरभजन के इस इंटरव्यू के बाद अब वो सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं।हरभजन ने लम्बे वक्त बाद सामने आये और ट्रोलर्स को जवाब दिया है।पूर्व भारतीय दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’पर प्रतिक्रिया दी है।हरभजन ने इस पोस्ट में मजेदार वीडियो शेयर किया है।हरभजन ने ट्रोलर्स पर निशाना साधते हुए पैसे लेकर उनके खिलाफ कमेंट्स करने और नकारात्मक अभियान चलाने का आरोप लगाया है।