Lakeerein Movie Released: आशुतोष राणा की फिल्म लकीरें हुई रिलीज, बेहद खास विषय पर है आधारित

लकीरें एक विषय प्रधान फिल्म है। जो बड़ी ही सेंसेटिव मुद्दे पर आधारित है। ये फिल्म डोमेस्टिक वॉलेंस और मैरिटल रेप के मुद्दे को दर्शकों के सामने लेकर आती है।

Lakeerein Movie Released: आशुतोष राणा की फिल्म लकीरें हुई रिलीज, बेहद खास विषय पर है आधारित

Lakeerein Movie Released: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के एक ऐसे अभिनेता जो अपनी वर्सेटाइल एक्टिंग, शानदार पर्सलेनिटी और हिंदी भाषा में बेजोड़ पकड़ के जरिये लोगों के दिलों में बसते हैं। हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड एक्टर आशुतोष राणा (Actor Ashutosh Rana) की। जिनकी फिल्म लकीरें (Lakeeren Movie) आज यानी 3 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। यह फिल्म एक सामजिक मुद्दे पर बनी हुई है। उम्मीद है यह फिल्म दर्शकों के दिल को छूऐगी और बॉक्सऑफिस पर भी शानदार प्रदर्शन करेगी। इस प्रकार के मुद्दों पर बनी फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आती है।

क्या है फिल्म की कहानी

फिल्म लकीरें एक विषय प्रधान फिल्म है। जो बड़ी ही सेंसेटिव मुद्दे पर आधारित है। ये फिल्म डोमेस्टिक वॉलेंस और मैरिटल रेप(Marital Rape) के मुद्दे को दर्शकों के सामने लेकर आती है। शादी के बाद अनिच्छा से बनाया गया संबंध कभी कभी बलात्कार की श्रेणी में भी आता है, तो क्या उसे बलात्कार की श्रेणी में आना चाहिए और अगर आना चाहिए तो क्या उसके दंड के प्रावधान होने चाहिए, किन धाराओं के अंतर्गत होने चाहिए। क्या इसे अपराध के तौर पर चिन्हित कर सकते हैं? यह फिल्म महिलाओं की पसंद का खास केंद्र साबित हो सकती है।

स्टार कास्ट

वहीं बात करें अगर इस फिल्म की स्टार कास्ट की तो फिल्म में आशुतोष राणा, गौरव कपूर और टीया बाजपेयी मुख्य भूमिका में है। फिल्म में आशुतोष राणा एक वकील की भूमिका निभा रहे हैं। गौरव एक क्रूर पति और टीया के पीड़ित महिला की भूमिका निभाते नजर आ रही है। इस फिल्म की शूटिंग राजधानी लखनऊ में हुई है। हमारे देश में इस तरह के टॉपिक्स पर फिल्में बहुत कम ही बनती है ऐसे में ये फिल्म महिलाओँ की आवाज उठाने में काफी मददगार साबित हो सकती है। अब ये फिल्म सिनेमाघरों में कितना धमाल मचाती है ये तो आने वाला वक्त ही बतायेगा।