India alliance 2023: INDIA गठबंधन की 14 सदस्यों की बनी कोऑर्डिनेशन कमेटी, सीटों का बंटवारा जल्द
India alliance 2023: India गठबंधन की तीसरी बैठक के दूसरे दिन 1 सितंबर को 14 सदस्यों वाली कोऑर्डिनेशन कमेटी का ऐलान कर दिया गया।
India alliance 2023: NDA गठबंधन (NDA alliance) के खिलाफ बने INDIA गठबंधन (India alliance) की तीसरी बैठक मुंबई में हुई। दो दिन तक चली गठबंधन की इस बैठक में आपसी समन्वय बनाने के लिए तमाम पहलूओं पर चर्चा कर के सहमति बनाई गई। बैठक में कांग्रेस, टीएमसी, सपा, आप सहित 28 दलों के नेता शामिल हुए। बैठक में 14 सदस्यों वाली कोऑर्डिनेशन कमेटी का ऐलान कर दिया गया।
गठबंधन की तीसरी बैठक के दूसरे दिन 1 सितंबर को 14 सदस्यों वाली कोऑर्डिनेशन कमेटी का ऐलान कर दिया गया। विपक्ष की इस कमेटी में 1 CM, 1 डिप्टी CM, दो पूर्व मुख्यमंत्री, 5 राज्यसभा और 2 लोकसभा सांसदों को जगह दी गई है। इसके अलावा लेफ्ट से दो नेताओं को कमेटी में शामिल किया गया है।
इस कमेटी में कांग्रेस से केसी वेणुगोपाल, शिवसेना से संजय राउत, NCP से शरद पवार, JMM से हेमंत सोरेन, DMK से एमके स्टालिन, National Conference से उमर अब्दुल्ला, JDU से ललन सिंह, RJD से तेजस्वी यादव, PDP से महबूबा मुफ्ती, CPI से डी राजा, TMC से अभिषेक बनर्जी, समाजवादी पार्टी से जावेद अली खान और AAP से राघव चड्ढा सदस्य होंगे। CPI (M) के सदस्य के नाम की घोषणा नहीं की गई है। गठबंधन के लोगो (LOGO) पर फिलहाल सहमति नहीं बन पाई है इसलिए इसे बैठक में लॉन्च नहीं किया गया।
बैठक में प्रस्ताव पर सहमति
अगले साल होने वाले आम चुनाव (LOKSABHA ELECTION) में एक साथ मिलकर लड़ने को लेकर INDIA के दलों ने एक प्रस्ताव पर सहमति जताई है।
प्रस्ताव के मुख्य बिंदु हैं।
• हम, INDIA के सभी दल, जहां तक संभव हो सके, आगामी लोकसभा चुनाव एक साथ मिलकर लड़ने का संकल्प लेते हैं।
• सीट-बंटवारे की प्रक्रिया को तुरंत और जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा।
• सभी दल, जनता की समस्याओं एवं उनसे जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर देश में जल्द सार्वजनिक सभाएं आयोजित करने का संकल्प लिया गया।
• प्रस्ताव में “जुड़ेगा भारत, जीतेगा INDIA” का नारा दिया गया।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने भाजपा पर निशाना साधा
दूसरे दिन की बैठक शुरू होने से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे नें भाजपा पर निशाना साधा, खड़गे ने कहा “BJP एजेंसियों पर पूरा कंट्रोल चाहती है। जैसे ही I.N.D.I.A मजबूत होगा, भाजपा हमारे नेताओं के खिलाफ एजेंसियों का दुरुपयोग करेगी। हमारी ताकत सरकार को परेशान करती है, इसलिए हमारे सांसदों को निलंबित कर दिया। भाजपा, RSS ने 9 सालों में जो सांप्रदायिक जहर फैलाया है, वह अब ट्रेन यात्रियों, स्कूली बच्चों के खिलाफ अपराधों में दिखने लगा है। हमें सरकार की बदले की राजनीति के कारण आने वाले महीनों में और ज्यादा हमलों, छापों और गिरफ्तारियों के लिए तैयार रहना चाहिए।“
सीट बंटवारे का फॉर्मूला
गठबंधन की इस बैठक में सीट बंटवारे का फॉर्मूला प्रमुख मुद्दा रहा। माना जा रहा है कि सहमति इस बात पर है कि भाजपा के खिलाफ एक मजबूत उम्मीदवार को उतारा जाए। 2019 में जिस पार्टी का प्रत्याशी दूसरे नंबर पर था, उसे मजबूत दावेदार माना जाएगा। जैसे पिछली बार कांग्रेस 209 सीटों सहित इंडिया के 26 में से 14 दल 326 सीटों पर दूसरे नंबर पर थे और जहां जो दल साथ नहीं हैं वहां ऐसे उम्मीदवार को मजबूत दावेदार माना जाएगा, जिससे भाजपा को फायदा न हो।
SC/ST और OBC वोट बैंक पर नज़र
INDIA गठबंधन की पैनी नज़र SC-ST और OBC वोट बैंक पर है और ये इतने अहम क्यों है इसको समझते हैं। मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, बिहार, बंगाल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, केरल और झारखंड में SC-ST 26.8% व OBC करीब 42% हैं. इन राज्यों में I.N.D.I.A के दल सरकार में हैं या मजबूत विपक्ष की भूमिका में हैं, इसलिए यहां पर मजबूती बनाई जाएगी। और जिन राज्यों में कांग्रेस लड़ाई में है, वहां SC-ST को जोड़ने पर काम चल रहा है।
कर्नाटक में जीतने के बाद कांग्रेस में कोर वोट के लौटने का भरोसा जगा है. कर्नाटक में 17.15% दलित वोटर्स हैं. ऐसे में कांग्रेस दलित समुदाय से आने वाले खड़गे को मायावती की जगह प्रोजेक्ट कर रही है और एक नया दलित चेहरे के रूप में आगे कर रही है।
कांग्रेस जाति जनगणना का समर्थन कर के इन वर्गों को साध रही है। दूसरी ओर, बिहार और यूपी में जाति जनगणना (caste census) का मुद्दा उठाकर भाजपा पर दबाव बनाया जा रहा है।